श्रीकांत तिवारी की The Family Man 3 से पहले जरूर देखें ये 5 वेब सीरीज, मिलेगा साउथ वाला सस्पेंस ड्रामा

Updated on 17-Nov-2025

The Family Man 3 की रिलीज़ में अब कुछ हफ्ते का ही समय बचा है, ऐसा भी कह सकते है कि समय धीरे धीरे पास आ रहा है, ऐसे में फैंस का उत्साह चरम पर है। Manoj Bajpayee एक बार फिर Srikant Tiwari के किरदार में जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं, जबकि इस सीज़न में Jaideep Ahlawat की एंट्री इसे और इन्टेन्स और बेहतरीन टर्न देने वाला है। The Family Man Season 3 को 21 नवंबर 2025 को Prime Video पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। हालांकि, अभी इस शो की स्ट्रीमिंग में कुछ समय है ऐसे में आपको अपनी बिंज-वॉचिंग को बंद नहीं करना चाहिए, और ऐसा क्यों ही करना है? हम आपको यहाँ Amazon Prime Video पर The Family Man के नए सीजन के आने तक 5 ऐसी सीरीज आदि के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाली हैं, इनमें से कुछ वेब सीरीज के बारे में आप जानते हैं और हो सकता है कि देख भी चुके हैं, आइए जानते है कि आखिर जब तक द फैमिली मैन सीजन 3 आता नहीं है, तब तक आपको किन वेब सीरीज को देखकर अपने मनोरंजन को दूसरे आसमान पर ले जाना चाहिए।

Mirzapur

हम सभी जानते है कि Mirzapur का भी नया सीजन जल्द ही घोषित हो सकता है, हालांकि, अभी के लिए इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में Mirzapur के नए सीजन को लेकर जानकारी मिल जाए, उस समय तक जान लें कि यह एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है जो पूर्वांचल की राजनीति, गैंगवॉर, सत्ता और परिवारों की दुश्मनी को बखूबी दिखाती है। Kaleen Bhaiya, Guddu, Munna और उनके बीच चलती गद्दारी, खून-खराबा और बदले की लड़ाई हर सीज़न को यादगार बनाती आई है। इसके सीज़न 3 की घोषणा हो चुकी है और इसके अलावा इसी टॉपिक पर एक फिल्म भी आने की घोषणा हो चुकी है। इस शो की दमदार स्टारकास्ट में Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Divyenndu, Vikrant Massey और कई शानदार चेहरे शामिल हैं।

Panchayat

Panchayat एक दिल को छू लेने वाला कॉमेडी शो है। कहानी है अभिषेक की, एक शहर का इंजीनियर, जो मज़बूरी में UP के काल्पनिक गाँव फुलेरा में ग्राम पंचायत का सचिव बनता है। गाँव की राजनीति, मासूमियत, मज़ेदार डायलॉग और जीवन के छोटे-छोटे सबक, Panchayat हर सीज़न के साथ भावनात्मक और मज़ेदार दोनों बनती जाती है। Jitendra Kumar, Raghubir Yadav और Neena Gupta जैसे कलाकार इसकी जान हैं।

Paatal Lok

Paatal Lok एक डार्क, इंटेंस और बेहद रॉ क्राइम-थ्रिलर है। कहानी एक पुलिस अफसर की है जिसे एक हाई-प्रोफाइल हत्या के प्रयास की जांच सौंपी जाती है। जैसे-जैसे वह केस में गहराई तक जाता है, समाज और राजनीति के अंधेरे चेहरे सामने आते जाते हैं। अपने शानदार एक्टिंग, ग्रिपिंग स्टोरीटेलिंग और रियलिज़्म के कारण यह भारत की बेहतरीन थ्रिलर सीरीज़ में शामिल है।

Made in Heaven

Made in Heaven दिल्ली की हाई-सोसायटी के शाही शादियों को पर्दे के पीछे से दिखाती है। हर एपिसोड में शादी के बहाने समाज की परतें खुलती जाती हैं। इसके दो सीज़न्स ने किरदारों के व्यक्तिगत संघर्षों को भी बड़े खूबसूरत ढंग से पेश किया है। शो की स्टारकास्ट में Sobhita Dhulipala, Arjun Mathur, Jim Sarbh और Kalki Koechlin शामिल हैं।

Bandish Bandits

Bandish Bandits एक म्यूज़िकल, भावनात्मक और खूबसूरत शो है। यह कहानी है एक क्लासिकल संगीत के उस्ताद शिष्य और एक आधुनिक पॉप सिंगर की, जिनकी दुनिया टकराती भी है और जुड़ती भी। प्यार, परिवार, संगीत परंपरा और करियर के संघर्ष सब कुछ इस सीरीज़ में बेहद कलात्मक रूप से बुना गया है। Naseeruddin Shah की मौजूदगी इसे और भी खास बनाती है।

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनियों की बजेगी बैंड! इस दिन ये देसी कंपनी लॉन्च कर रही अपना धाकड़ फोन, कीमत देख चुँधियाँ जाएंगी आँखें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :