Aashram Season 4
MX Player की सुपरहिट और बोल्ड वेब सीरीज आश्रम एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी है। असल में, इस वेब सीरीज के चौथे सीजन को लेकर फिर से इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। हालांकि, अभी के लिए इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ पुरानी रिपोर्ट्स आदि को देखा जाए तो आश्रम सीजन 4 2025 के एंड तक या 2026 में रिलीज हो सकता है।
सभी जानते है कि इस सीरीज के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है, फिर चाहे वो बाबा निराला हों, भोपा स्वामी, या फिर चर्चित किरदार पम्मी पहलवान। जहां बाबा निराला और भोपा स्वामी की गहराई भरी भूमिकाएं लोगों को अलग ही फ़ील और अनुभव देती हैं। वहीं, पम्मी पहलवान का अक्खड़पन, जिद्दी नेचर और लड़ने की भावना भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। इनका किरदार भी लोगों को बेहद रास आया था, इसी किरदार पर आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का अंत बहु हुआ है, क्योंकि पम्मी पहलवान की शिकायत के बाद ही बाबा निराला को जेल हुई है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार चर्चा बबीता भाभी की नहीं, बल्कि उसी पम्मी पहलवान की हो रही है, जिसने अपने दमदार अंदाज़ से कहानी को एक अलग ऊंचाई दी।
पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर ने आश्रम में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया था। हालांकि, यह एक मात्र वेब सीरीज नहीं है जिसमें पम्मी पहलवान को और उनके दमदार किरदार को देखा जा सकता है। अदिति पोहनकर की एक और लोकप्रिय वेब सीरीज शी (She) नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिसमें उनका किरदार पम्मी से बिलकुल अलग है। इस सीरीज में अदिति ने एक वेश्या का रोल निभाया है, जो उतना ही चुनौतीपूर्ण और गहराई भरा है। अगर आपने आश्रम में पम्मी का दृढ़ और निडर रूप देखा था, तो शी (She) में आप उनका एक ग्लैमरस और सेंसुअल अवतार आपको देखने को मिलने वाला है, इस किरदार को देखकर आपको हैरानी जरूर होने वाली है।
शी (She) की कहानी एक ऐसी पुलिस ऑफिसर की है जो शुरू में बहुत डरी, सहमी और आत्मविश्वासहीन दिखाई देती है। उसका पति और घरवाले उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते। लेकिन एक दिन उसे अपने सीनियर ऑफिसर द्वारा एक बड़े अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। एक ऐसा मिशन जो देश के सबसे बड़े ड्रग कार्टेल को पकड़ने के लिए रचा गया है। इस मिशन में उसे एक वेश्या का भेष धारण कर अपराधियों के गिरोह में घुसपैठ करनी होती है। इसी दौरान वह अपने अंदर छिपी ताकत और इच्छाओं को पहचानने लगती है। यह किरदार अदिति पोहनकर ने इतनी सच्चाई और नजाकत से निभाया है कि दर्शक उनसे नजरें नहीं हटा पाते।
जहां आश्रम में उन्होंने समाज के धार्मिक पाखंड और सत्ता के खेल के बीच एक विद्रोही स्त्री का रूप निभाया, वहीं शी (She) में उनका सफर आत्म-खोज और आत्म-सशक्तिकरण की कहानी है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, और मेकर्स इन दिनों इसके तीसरे सीजन पर काम कर रहे हैं। शी (She) की IMDb रेटिंग 6.8 है, जो दर्शाती है कि इसे दर्शकों ने काफी सराहा है।