काफी लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगु एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ को लेकर दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की थिएटर रिलीज़ के बाद अब इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म और संभावित स्ट्रीमिंग डेट को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। ‘अखंडा 2’ ने 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जल्द उपलब्ध हो सकती है।
ओटीटी नाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने ‘अखंडा 2’ के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, इस जानकारी को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद, डिजिटल रिलीज़ की खबर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
ओटीटी रिलीज़ की यह खबर खास तौर पर उन दर्शकों के लिए अहम मानी जा रही है, जो किसी वजह से सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए या फिर बड़े बजट की फिल्मों को घर बैठे देखना पसंद करते हैं। फिल्म की ओटीटी रणनीति को लेकर भी चर्चा हो रही है, खासकर हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चरणबद्ध और क्षेत्रीय रिलीज़ को लेकर। माना जा रहा है कि यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिससे उन दर्शकों तक फिल्म पहुंच सके जिन्होंने थिएटर में इसे नहीं देखा और फिल्म को लेकर लंबे समय तक चर्चा बनी रहे।
बोयापाटी श्रीनु के निर्देशन में बनी इस सीक्वल में नंदमुरी बालकृष्ण एक बार फिर अपने चर्चित किरदार अखंडा के रूप में नजर आ रहे हैं। इस किरदार की खास बात यह है कि अखंडा को एक ऐसे दिव्य रूप में दिखाया गया है, जो सामान्य इंसान की तरह नहीं बल्कि एक ईश्वरीय शक्ति के रूप में अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है।
इस बार फिल्म में आधी पिनिसेट्टी की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दिया है। वह फिल्म में मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी शक्तियां ही फिल्म के मुख्य संघर्ष की वजह बनती हैं।
एक्शन से भरपूर सीन, धार्मिक भावनाओं का प्रभावशाली चित्रण और बालकृष्ण की दमदार मौजूदगी ने ‘अखंडा 2’ को 2025 की चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है। अब ओटीटी रिलीज़ को लेकर उठ रही चर्चा फिल्म के क्रेज़ को और भी बढ़ा रही है। इसी बीच मेकर्स ने फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘अखंडा 3’ का भी ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल ‘जय अखंडा’ रखा गया है।
यह भी पढ़ें: नए साल का शानदार तोहफा है मुकेश अंबानी की Jio का ये रिचार्ज प्लान.. एक प्याली चाय से भी सस्ता