18 जुलाई को अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘Saiyaara’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यशराज फिल्म्स के बैनर के तहत बनी इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है, जिनकी खासियत भावनात्मक गहराई से भरी लव स्टोरीज़ होती हैं. लोगों का कहना है कि एक बहुत लंबे अरसे के बाद कोई ऐसी बेहतरीन फिल्म और इतनी खास लव स्टोरी देखने को मिली है.
‘Saiyaara’ को लेकर पहले से ही काफी बज़ बना हुआ था, खासकर इसके सोलफुल म्यूजिक, खूबसूरत लोकेशंस और एक ऐसे प्लॉट की वजह से जिसमें मोहब्बत, जुदाई और फिर से जुड़ने की उम्मीद शामिल है.
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन थिएटर में प्रीमियर के दौरान उन्होंने इसके OTT पार्टनर का खुलासा कर दिया. Saiyaara जल्द ही Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी. इसकी सटीक रिलीज डेट आने वाले हफ्तों में यशराज फिल्म्स द्वारा घोषित की जाएगी. लेकिन दर्शक निश्चिंत रहें, यह फिल्म जल्द ही OTT स्क्रीन पर भी नजर आएगी.
Times Now के मुताबिक, उनके एक इन-हाउस क्रिटिक ने बताया कि, Saiyaara की शुरुआत एक इमोशनल मोड़ से होती है. वाणी (अनीत पड्डा द्वारा निभाया गया किरदार) का दिल उस वक्त टूट जाता है जब उसका बॉयफ्रेंड महेश, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले उसे छोड़कर चला जाता है.
छह महीने बाद वाणी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है. वह एक नया ऑफिस जॉइन करती है, जहां उसकी मुलाकात कृष (आहान पांडे) से होती है. कृष एक युवा सिंगर है जो अपने ख्वाबों को साकार करने की कोशिश में जुटा है.
काम के दौरान वाणी और कृष धीरे-धीरे एक-दूसरे के अतीत से वाकिफ होते हैं और एक वादा करते हैं, कि वो एक-दूसरे को संभालेंगे और ऊपर उठाएंगे. इसी सफर में उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है. लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब वाणी को एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है.
अब सवाल ये है कि, क्या कृष एक सफल सिंगर बन पाता है?, क्या वाणी की फिर से अपने एक्स से मुलाकात होती है? और क्या उसे कृष के साथ हैप्पी एंडिंग मिलती है? तो इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: 100GB डेटा, Netflix, Prime और ये सबकुछ आधी कीमत में, Airtel से कई गुना बेहतर है Jio का ये प्लान, जानिए कैसे