अगर आप अजय देवगन की नई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘Raid 2’ को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन थिएटर जाने का समय नहीं मिला, तो खुश हो जाइए! क्योंकि इस फिल्म की थिएटर रिलीज़ के बाद अब इसका OTT प्रीमियर भी तय हो चुका है। आइए जानते हैं कि आप इसे अपने घर पर बैठे-बैठे कब और कहां देख सकते हैं।
‘Raid 2’ साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘Raid’ का दूसरा पार्ट है। इसमें अजय देवगन एक बार फिर इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर, अमय पटनायक बने हैं। इस बार कहानी में एक नया विलेन – रितेश देशमुख है, जो एक ताकतवर नेता दादा मनोहर भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी अमय पटनायक की 75वीं रेड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेहद खतरनाक मिशन है। फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और इसे रितेश शाह, जयदीप यादव और करण व्यास ने लिखा है।
यह फिल्म 1 मई से सिनेमाघरों में चल रही है, और ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की तरह Raid 2 भी लगभग 6 हफ्तों के बाद OTT पर आएगी। Raid 2 का डिजिटल प्रीमियर Netflix पर होगा।
‘Raid 2’ ने मई महीने की गर्मी को और भी गर्म कर दिया है। 1 मई को पहले दिन के शो के लिए 80,000 से ज़्यादा के टिकट बिके, जिससे यह साफ हो गया कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। बिना ब्लॉक सीट्स के भी फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली – जिससे यह एक बड़ी ओपनिंग देने में कमियाब रही।
इस बार अजय देवगन के साथ वाणी कपूर नजर आई हैं, जो पहले वाली हीरोइन इलियाना डी’क्रूज़ को रिप्लेस कर रही हैं। पहले पार्ट का विलेन सौरभ शुक्ला भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित स्याल, ब्रिजेंद्र काला, यशपाल शर्मा और गोविंद नामदेव जैसे कई दमदार कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़े: iPhone 16 के दाम में भारी कटौती, Amazon Summer Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें पूरी डील