एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर के साथ साथ कॉमेडी की बादशाह हैं ये 7 फिल्में..1 सेकंड के लिए भी स्क्रीन से नहीं हटने देती नजरें

Updated on 20-Jan-2026

अगर आप ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जिनमें एक्शन, कॉमेडी और जासूसी का जबरदस्त तड़का हो, तो आपकी वॉचलिस्ट के लिए ये फिल्में एकदम परफेक्ट हैं। कहीं हाई-एनर्जी स्टंट्स हैं, कहीं टाइम-लूप का सस्पेंस, तो कहीं बडी-कॉप कॉमेडी जो हंसी से लोटपोट कर दे। आइए एक-एक करके जानते हैं इन फिल्मों के बारे में और ये कहां स्ट्रीम हो रही हैं।

Singh Is Kinng

कहां देखें: YouTube

पूरा मसाला एंटरटेनमेंट है ये फिल्म! अक्षय कुमार का हैप्पी सिंह गलती से ऑस्ट्रेलिया में क्राइम बॉस बन जाता है। इसके बाद शुरू होती है गलत पहचान, गैंगस्टर्स, रोमांस और ओवर-द-टॉप एक्शन से भरी मस्ती। यह फिल्म आज भी हंसी की गारंटी देती है।

Dishoom

कहां देखें: JioHotstar

एक स्टार क्रिकेटर के गायब होने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर कबीर शेरगिल UAE पहुंचता है। उसके साथ है एक मजाकिया पुलिसवाला। डेजर्ट चेज़, शानदार एक्शन, ह्यूमर और बडी-कॉप दोस्ती इस फिल्म को एंटरटेनिंग बनाती है।

Looop Lapeta

कहां देखें: Netflix

यह एक बेहतरीन टाइम-लूप थ्रिलर है, जिसमें देसी ट्विस्ट भी है। ‘Run Lola Run’ से प्रेरित इस फिल्म में सावी वक्त के खिलाफ दौड़ती है ताकि अपने बॉयफ्रेंड को गैंगस्टर्स और गलत फैसलों से बचा सके। अजीबोगरीब किरदार, ट्रेंडी विजुअल्स और दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट इसे अलग बनाते हैं।

Charlie’s Angels

कहां देखें: Amazon Prime Video

यह एक ग्लैमरस और हाई-एनर्जी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर है। नताली, डायलन और एलेक्स तीन डिटेक्टिव्स हैं, जो टेक्नोलॉजी, मार्शल आर्ट्स, भेस और अपने चार्म से खतरनाक मिशन पूरे करती हैं। स्टाइलिश स्टंट्स, मजेदार ह्यूमर और शानदार केमिस्ट्री इस फिल्म को खास बनाती है।

My Mom’s New Boyfriend

कहां देखें: Amazon Prime Video

जब FBI एजेंट हेनरी घर लौटता है, तो पता चलता है कि उसकी मां एक रहस्यमयी आदमी को डेट कर रही है, जो शायद इंटरनेशनल आर्ट थीफ है। रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होकर कहानी जासूसी और इन्वेस्टिगेशन में बदल जाती है। फैमिली ड्रामा और ह्यूमर इसे हल्की-फुल्की स्पाई फिल्म बनाते हैं।

The Other Guys

कहां देखें: Amazon Prime Video

दो बदनाम NYPD पुलिसवाले खुद को साबित करने का मौका पाते हैं। बडी-कॉप फॉर्मूले को उलटते हुए फिल्म में जबरदस्त सटायर, धमाकेदार एक्शन और लगातार हंसी मिलती है। विल फेरेल और मार्क वॉलबर्ग की जोड़ी कमाल है।

Spy

कहां देखें: Apple TV

CIA एनालिस्ट सुसान कूपर एक मिशन फेल होने के बाद अंडरकवर जाती हैं। मेलिसा मैकार्थी का शानदार अभिनय, जेसन स्टैथम की एक्शन-हीरो इमेज की पैरोडी और यूरोपियन साजिशें फिल्म को बेहद मजेदार बनाती हैं।

क्यों देखें ये फिल्में?

अगर आप हल्की-फुल्की लेकिन दमदार एंटरटेनमेंट, स्मार्ट एक्शन और ह्यूमर के मूड में हैं, तो ये फिल्में आपका वीकेंड बना देंगी।

यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर में अव्वल है साउथ की ये वाली फिल्म, IMDb पर मिली 7.7 की रेटिंग, इस ओटीटी पर मौजूद

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :