अगर आप ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जिनमें एक्शन, कॉमेडी और जासूसी का जबरदस्त तड़का हो, तो आपकी वॉचलिस्ट के लिए ये फिल्में एकदम परफेक्ट हैं। कहीं हाई-एनर्जी स्टंट्स हैं, कहीं टाइम-लूप का सस्पेंस, तो कहीं बडी-कॉप कॉमेडी जो हंसी से लोटपोट कर दे। आइए एक-एक करके जानते हैं इन फिल्मों के बारे में और ये कहां स्ट्रीम हो रही हैं।
कहां देखें: YouTube
पूरा मसाला एंटरटेनमेंट है ये फिल्म! अक्षय कुमार का हैप्पी सिंह गलती से ऑस्ट्रेलिया में क्राइम बॉस बन जाता है। इसके बाद शुरू होती है गलत पहचान, गैंगस्टर्स, रोमांस और ओवर-द-टॉप एक्शन से भरी मस्ती। यह फिल्म आज भी हंसी की गारंटी देती है।
कहां देखें: JioHotstar
एक स्टार क्रिकेटर के गायब होने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर कबीर शेरगिल UAE पहुंचता है। उसके साथ है एक मजाकिया पुलिसवाला। डेजर्ट चेज़, शानदार एक्शन, ह्यूमर और बडी-कॉप दोस्ती इस फिल्म को एंटरटेनिंग बनाती है।
कहां देखें: Netflix
यह एक बेहतरीन टाइम-लूप थ्रिलर है, जिसमें देसी ट्विस्ट भी है। ‘Run Lola Run’ से प्रेरित इस फिल्म में सावी वक्त के खिलाफ दौड़ती है ताकि अपने बॉयफ्रेंड को गैंगस्टर्स और गलत फैसलों से बचा सके। अजीबोगरीब किरदार, ट्रेंडी विजुअल्स और दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट इसे अलग बनाते हैं।
कहां देखें: Amazon Prime Video
यह एक ग्लैमरस और हाई-एनर्जी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर है। नताली, डायलन और एलेक्स तीन डिटेक्टिव्स हैं, जो टेक्नोलॉजी, मार्शल आर्ट्स, भेस और अपने चार्म से खतरनाक मिशन पूरे करती हैं। स्टाइलिश स्टंट्स, मजेदार ह्यूमर और शानदार केमिस्ट्री इस फिल्म को खास बनाती है।
कहां देखें: Amazon Prime Video
जब FBI एजेंट हेनरी घर लौटता है, तो पता चलता है कि उसकी मां एक रहस्यमयी आदमी को डेट कर रही है, जो शायद इंटरनेशनल आर्ट थीफ है। रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होकर कहानी जासूसी और इन्वेस्टिगेशन में बदल जाती है। फैमिली ड्रामा और ह्यूमर इसे हल्की-फुल्की स्पाई फिल्म बनाते हैं।
कहां देखें: Amazon Prime Video
दो बदनाम NYPD पुलिसवाले खुद को साबित करने का मौका पाते हैं। बडी-कॉप फॉर्मूले को उलटते हुए फिल्म में जबरदस्त सटायर, धमाकेदार एक्शन और लगातार हंसी मिलती है। विल फेरेल और मार्क वॉलबर्ग की जोड़ी कमाल है।
कहां देखें: Apple TV
CIA एनालिस्ट सुसान कूपर एक मिशन फेल होने के बाद अंडरकवर जाती हैं। मेलिसा मैकार्थी का शानदार अभिनय, जेसन स्टैथम की एक्शन-हीरो इमेज की पैरोडी और यूरोपियन साजिशें फिल्म को बेहद मजेदार बनाती हैं।
अगर आप हल्की-फुल्की लेकिन दमदार एंटरटेनमेंट, स्मार्ट एक्शन और ह्यूमर के मूड में हैं, तो ये फिल्में आपका वीकेंड बना देंगी।
यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर में अव्वल है साउथ की ये वाली फिल्म, IMDb पर मिली 7.7 की रेटिंग, इस ओटीटी पर मौजूद