action-thriller-mask-like-the-family-man-zee5-release
OTT प्लेटफॉर्म पर एक्शन और थ्रिलर फिल्मों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, और इसी कड़ी में अब एक नई फिल्म Mask दर्शकों के बीच आने वाली है। डेब्यू डायरेक्टर विकर्णन अशोक द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे पहले तमिल में डब किया गया था और अब अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। पैसा, भ्रष्टाचार और गैंगस्टर की दुनिया पर बनी यह फिल्म दर्शकों को अपने साथ शुरू से एंड तक बांधे रख सकती है।
अगर आप इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, तो बता दें कि Mask का OTT प्रीमियर 9 जनवरी 2026 को होने जा रहा है। यह फिल्म ZEE5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे देखने के लिए दर्शकों को ZEE5 का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा, अगर आपके पास पहले से ही यह है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। हालांकि, अगर आप Mask Film का ट्रेलर आदि देखना चाहते हैं तो आप इसे YouTube पर देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी वेलु नाम के एक प्राइवेट डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाहर से लोगों की मदद करने वाला जासूस लगता है, लेकिन असल में वह अपने ही क्लाइंट्स को धोखा देता है। वेलु लोगों के अकाउंट्स बनवाने के बहाने उनके पैसों में हेराफेरी करता है और चोरी से मोटी रकम उड़ा लेता है।
कहानी तब नया मोड़ लेती है जब उसकी मुलाकात भूमि नाम की एक लड़की से होती है, जो एक NGO से जुड़ी है और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है। लेकिन धीरे-धीरे सामने आता है कि यह NGO सिर्फ समाज सेवा तक सीमित नहीं है। इसके पीछे सेक्स ट्रैफिकिंग और काले धन से जुड़ी गतिविधियां भी चल रही होती हैं।
फिल्म में एक भ्रष्ट नेता भी है, जिसे अपने काले धन को छुपाने की जरूरत होती है। भूमि उसी पैसे को संभालती है और उसे छुपाने का काम करती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सस्पेंस गहराता जाता है और परत-दर-परत कई चौंकाने वाले राज सामने आते हैं। फिल्म का ट्रीटमेंट पारंपरिक थ्रिलर से थोड़ा अलग है, जो इसे और दिलचस्प बनाता है।
फिल्म में कविन और एंड्रिया जेरमाया मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस फिल्म की जान मानी जा रही है। फिल्म का निर्माण वेट्रीमरण की Grass Root Film Company ने किया है। म्यूजिक की जिम्मेदारी जी.वी. प्रकाश कुमार ने संभाली है, जिनका बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के थ्रिल को और मजबूत करता है।
Mask को इंटरनेशनल ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों ने इसकी कहानी, एक्शन और सस्पेंस को काफी पसंद किया है। IMDb पर इस फिल्म को 7.2/10 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक बेहतरीन और देखने लायक थ्रिलर के तौर पर सामने रखती है।
अगर आपको एक्शन, धोखा, राजनीति और थ्रिलर का मिक्स पसंद है, तो Mask आपके लिए एक अच्छा OTT ऑप्शन साबित हो सकती है। यह फिल्म एक ऐसे किरदार की कहानी दिखाती है जो सही और गलत की लाइन को बार-बार पार करता है, और यहीं से कहानी दिलचस्प हो जाती है।