कहते हैं “कर्मों का फल यहीं मिलता है”, लेकिन क्या हो जब इंसान भगवान के भरोसे बैठने के बजाय खुद अपना हिसाब चुकता करने निकल पड़े? अगर आपको बदले, धोखे और सत्ता की भूख वाली कहानियां पसंद हैं, तो तैयार हो जाइए. Sanjay Kapoor, Mouni Roy और Shaheer Sheikh एक ऐसी धमाकेदार सीरीज लेकर आ रहे हैं जहाँ पाप और पुण्य का नहीं, बल्कि ‘हिसाब’ का खेल होगा. पंजाब के बैकग्राउंड पर बनी यह कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
साल 2026 की शुरुआत एक जबरदस्त थ्रिलर के साथ होने वाली है. वेब सीरीज ‘Ab Hoga Hisaab’ जल्द ही Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगी. चूंकि यह एमएक्स प्लेयर पर आ रही है, उम्मीद है कि यह दर्शकों के लिए मुफ्त (Free) उपलब्ध होगी. हालांकि, अभी पक्की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसे Early 2026 में रिलीज किया जाएगा.
यह सीरीज पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी बॉबी और बंटी मनोचा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी एक घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है. यह कहानी महत्वाकांक्षा (Ambition), विश्वासघात और सर्वाइवल की है. यहाँ सही और गलत के बीच की लकीर मिट चुकी है. मेकर्स का कहना है कि यह सीरीज ‘सच्ची घटनाओं’ से प्रेरित है, जो इसे और भी ज्यादा रियलिस्टिक और डरावना बनाती है. टैगलाइन है “गुनाहों का और कर्मों का… अब होगा हिसाब.”
इस सीरीज की कास्टिंग बहुत तगड़ी है, जिसमें टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हैं:
फिलहाल सीरीज रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसकी IMDb रेटिंग उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके टीज़र और पोस्टर ने दर्शकों में काफी उत्सुकता पैदा कर दी है. Divyanshu Malhotra के डायरेक्शन और Arré Studio के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज से लोगों को ‘मिर्जापुर’ या ‘पाताल लोक’ जैसे डार्क ड्रामा की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम