aashram season 4
अभी तक Aashram Season 4 की रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि नया सीज़न साल के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। फैन्स के मन में यह भी सवाल है कि नया सीज़न किस प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाला है। पिछले बार Aashram Season 3 Part 2 को MX Player पर लाया जाना था, लेकिन Amazon और MX Player के मर्ज होने के बाद इसे Amazon MX Player पर ही रिलीज़ किया गया। इसी वजह से माना जा रहा है कि Aashram Season 4 भी अब सीधे Amazon MX Player पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।
जहाँ तक स्टार कास्ट की बात है, इस सीज़न में भी आपको कई पुराने और जाने-पहचाने चेहरे वापस देखने को मिलने वाले हैं। निराला बाबा के रोल में Bobby Deol एक बार फिर नजर आएंगे। उनके साथ Aaditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Tridha Chaudhury, Vikram Kochhar, Tushar Pandey, Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan और Preeti Sood भी दिखेंगे। इसके अलावा Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta और Navdeep Tomar जैसे कलाकार भी इस सीज़न का हिस्सा होंगे।
अब कहानी किस मोड़ पर जाएगी, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। पिछले सीज़न के हिसाब से देखा जाए तो Baba Nirala जेल पहुँच चुके हैं और उनकी जगह गद्दी पर Bhopa Swami काबिज हो चुके हैं। ऐसे में फैन्स के मन में यही उत्सुकता है कि क्या निराला बाबा अब किसी तरह वापसी करेंगे या कहानी एक नए रास्ते पर आगे बढ़ेगी। फिलहाल मेकर्स ने Aashram Season 4 की कहानी या प्लॉट के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। जब तक शो को लेकर नई जानकारी सामने नहीं आती, तब तक कई दर्शक ऐसी वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं जिनका फील Aashram जैसी ही हो और जिनमें दमदार सस्पेंस और इंटेंस कहानी मिले।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, Aashram सीज़न 4 आने तक आप कुछ बेहतरीन वेब सीरीज़ देख सकते हैं। Duranga ZEE5 पर उपलब्ध है, जिसमें एक पुलिस वाले की जिंदगी अचानक बदल जाती है और कहानी में आपको लगातार सस्पेंस देखने को मिलता है। वहीं Asur एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जहाँ फॉरेंसिक विशेषज्ञ की कहानी आपको गहराई से बांधे रखती है, और यह JioHotstar पर स्ट्रीम होती है। Paatal Lok भी एक दमदार क्राइम ड्रामा है, जिसमें एक पुलिस वाले का संघर्ष दिखाया गया है और इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसके अलावा Bhaukaal Amazon MX Player पर उपलब्ध है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पुलिस अफसर शहर से अपराध को खत्म करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देता है।
यह सारी सीरीज़ उन दर्शकों के लिए बिलकुल सही हैं जिन्हें Aashram जैसी इंटेंस, डार्क और सस्पेंस-भरी कहानियाँ पसंद आती हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R बनाम OnePlus 13R: लॉन्च से पहले ही दोनों फोन्स के कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और परफॉरमेंस की तुलना