अगर आप ‘आश्रम’ सीजन 4 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। प्रकाश झा द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है। अगस्त 2020 में पहले सीजन के लॉन्च के बाद से ही इस शो ने OTT की दुनिया में अलग ही मुकाम हासिल किया। हर सीजन के साथ इसके दर्शकों की संख्या बढ़ती गई और सीजन 3 के दोनों पार्ट्स ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की।
आश्रम वेब सीरीज के पिछले सीजन में हमने देखा था कि भोपा स्वामी का शुद्धिकरण हो चुका है और बाबा निराला के जेल जाने के बाद उनकी गद्दी अब भोपा स्वामी के पास है। इस सीजन का अंत कई अनसुलझे सवालों के साथ हुआ, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें Aashram Season 4 पर टिकी हैं, यह जानने के लिए कि आगे कहानी किस दिशा में बढ़ेगी।
फिलहाल, मेकर्स की ओर से सीजन 4 की रिलीज़ डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का मानना है कि Ashram Season 4 को 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। इसका मतलब है कि फैंस को अभी कुछ और महीनों तक इंतज़ार करना होगा।
पहले ‘आश्रम’ सीरीज़ को MX Player पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम किया जाता था। लेकिन अब Amazon और MX Player के बीच साझेदारी होने के बाद यह शो Amazon India पर भी उपलब्ध होगा।
इसलिए आप चाहे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर रहे हों, Ashram Season 4 को Amazon MX Player पर आसानी से देख सकते हैं। यानी अब आपका सवाल – “मैं आश्रम 4 कहां देख सकता हूं?” का जवाब है Amazon MX Player। आप इस OTT Platform पर आश्रम 4 को देख सकने वाले हैं। अभी के लिए आप आश्रम के सभी तीनों सीजन और आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को भी आप इसी OTT पर देख सकते हैं। क्या आप जानते है कि IMDb पर आश्रम को क्या रेटिंग मिली हुई है, यह 6.6 है।
सीरीज़ की खासियत इसका दमदार स्टार कास्ट है। इस बार भी शो में कई पुराने चेहरे नज़र आएंगे। बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल की वापसी लगभग तय है। इसके अलावा, शो में ये कलाकार शामिल रहेंगे:
Aaditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Tridha Chaudhury, Vikram Kochchar, Tushar Pandey, Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan, Preeti Sood, Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta, Navdeep Tomar आदि।
आश्रम सीरीज़ हमेशा से ही धार्मिक आस्था, राजनीति और पावर स्ट्रगल जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाती आई है। सीजन 3 में हमने देखा कि पम्मी किस तरह से बाबा निराला से बदला लेकर उन्हें जेल तक पहुंचा देती है। दूसरी ओर, भोपा स्वामी, पम्मी का साथ देकर बाबा को गिरफ़्तार करवा देता है और खुद उनकी गद्दी पर बैठ जाता है।
अब सीजन 4 में कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं कि आश्रम 4 की कहानी आखिर ओर मुड़ती है?
क्या बाबा निराला जेल से बाहर निकलेंगे? क्या भोपा स्वामी गद्दी पर अपनी पकड़ बनाए रख पाएंगे? या फिर पम्मी का संघर्ष नए मोड़ लेगा? इन सवालों के जवाब सिर्फ नए सीजन में ही मिल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.1 की रेटिंग, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी 4 एपिसोड की ये साइकोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर सीरीज