Aashram Season 4 Bhopa swami japnaam and Nirala Baba
अगर आप Aashram Season 4 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो यकीन मानिए ऐसा करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, इसका मतलब है कि आप अकेले नहीं हैं। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज़ भारतीय OTT दुनिया का वो नाम बन चुकी है जिसने धर्म, राजनीति और अंधभक्ति की गहराइयों को जिस बेबाकी से उजागर किया है, वैसा शायद ही किसी शो ने किया हो। अगस्त 2020 में जब इसका पहला सीज़न MX Player पर रिलीज़ हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह शो इतनी गहरी छाप छोड़ सकता है। बॉबी देओल ने ‘बाबा निराला’ के रूप में ऐसा किरदार निभाया कि दर्शक हर सीज़न के बाद अगले सीजन और नए नए एपिसोड आदि का इंतज़ार करने लगे। Aashram 3 Part 2 के बाद अब सबकी नज़रें इसके चौथे सीज़न पर टिकी हैं। कुछ महीने पहले इस सीज़न का एक ट्रेलर भी सामने आया था, जिसे बाद में सीज़न 3 पार्ट 2 के रूप में रिलीज़ कर दिया गया। अब फैन्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर Aashram Season 4 कब आने वाला है, कहानी किस मोड़ से फिर से शुरू होने वाली है।
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक आश्रम 4 की की आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और कई अलग अलग सूत्रों से मिल रहे हिंट आदि के अनुसार Aashram Season 4 को 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा आश्रम 4 की कहानी इस बार पहले से ज्यादा गहराई में उतरने वाली है। कहानी में आगे आपको सत्ता के खेल, बदले की भावना और बाबा निराला की असली नियत पर से पर्दा उठाने वाले कई फेरबदल देखने को मिल सकते हैं, इसके अलावा जेल में रहकर बाबा कैसे अपनी सत्ता को चलाते हैं, यह देखना भी दिलचस्प होगा।
पहले की तरह ही Aashram 4 को भी आप MX Player पर फ्री में देख पाएंगे। हालांकि अब MX Player का Amazon India के साथ पार्टनरशिप हो चुकी है, इसलिए यह सीरीज़ Amazon MX Player सेक्शन में भी उपलब्ध रहेगी। इसका मतलब है कि आप इस सीरीज़ को Amazon ऐप या वेबसाइट पर भी बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पिछले तीनों सीज़न देखे गए थे।
पिछले सीज़न की तरह इस बार भी बॉबी देओल ‘बाबा निराला’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं चंदन रॉय सान्याल का किरदार ‘भोपा स्वामी’ अब गद्दी संभाल चुका है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बाबा की अनुपस्थिति में इस सत्ता को कितनी मजबूती से कायम रख पाते हैं। अदिती पोहंकर (Pammi) का किरदार भी इस बार अहम भूमिका में रहेगा, उसने पहलवानी छोड़ दी है और अब शायद नए बाबा की टीम का हिस्सा बनने जा रही है। इसके अलावा इस सीज़न में दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोच्चर, तुषार पांडे, सचिन श्रोफ, अनुरिता झा, राजीव सिद्धार्थ, परिनीता सेठ, तनमय रंजन, प्रीति सूद, ईशा गुप्ता, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तोमर जैसे कलाकार भी एक बार फिर से नजर आ सकते हैं।
पिछले सीज़न में हमने देखा था कि पम्मी ने आखिरकार बाबा निराला से बदला लेकर उन्हें जेल तक पहुंचा दिया था। उधर भोपा स्वामी का ‘शुद्धिकरण’ होने के बाद अब वही बाबा की गद्दी पर बैठ चुके हैं। ऐसे में कहानी दो दिशाओं में आगे बढ़ सकती है, या तो जेल के अंदर से बाबा निराला की वापसी की नई कहानी शुरू होगी, या फिर भोपा स्वामी और पम्मी के बीच राजनीतिक और मानसिक टकराव सीज़न की दिशा तय करेगा। यह सीज़न यह भी दिखा सकता है कि क्या बाबा निराला फिर से अपनी भक्ति के साम्राज्य पर राज करेंगे या इस बार उनके ही चेले उन्हें मात दे देंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस बार की कहानी में राजनीति और धर्म के टकराव के साथ-साथ एक नया चेहरा भी एंट्री करेगा, जो बाबा निराला के भविष्य को पूरी तरह बदल देगा।
यह प्रकाश झा के करियर की सबसे सफल वेब सीरीज़ मानी जा रही है, जिसने न सिर्फ दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया बल्कि बॉबी देओल के करियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। कहानी भारतीय समाज में ‘अंधभक्ति बनाम सच्चाई’ की बहस को जीवंत करती है। हर सीज़न के साथ इसकी सिनेमैटिक क्वालिटी, कहानी और परफॉर्मेंस और भी दमदार होती गई है। दर्शक इससे इसलिए भी जुड़ते हैं क्योंकि यह सीरीज़ कहीं न कहीं भारतीय समाज की वास्तविकता का आईना है।
आखिर में कहा जा सकता है कि Aashram Season 4 सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि भारत के उस हिस्से की झलक है जहां धर्म और सत्ता की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं। इस बार की कहानी सिर्फ बदले की नहीं, बल्कि आत्मा की सच्चाई और इंसान के भीतर छिपे भगवान बनाम राक्षस के संघर्ष को उजागर करने की होगी। बाबा निराला की यह यात्रा अब अपने क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रही है और दर्शक उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब सच और झूठ के इस खेल में पर्दा पूरी तरह उठेगा।