काशी पुर वाले बाबा निराला फिर भरेंगे हुंकार! थर-थर कांपेगा Aashram और भोपा स्वामी का साम्राज्य.. रिलीज अपडेट ने बढ़ाई बेचैनी

Updated on 30-Dec-2025

बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज़ ने ओटीटी पर जहां एक हंगामा सा कर दिया था, वहीं अभिनेता की किस्मत को भी पूरी तरह बदलकर रख दिया था। भले ही Bobby Deol ने रेस 3 से फिल्मों में वापसी की हो, लेकिन असली पहचान और जबरदस्त पॉपुलैरिटी उन्हें काशी पुर वाले बाबा निराला बनकर ही मिली। अब तक आश्रम वेब सीरीज के 3 से ज्यादा सीजन आ चुके हैं, और हर सीज़न के साथ कहानी और भी ज्यादा उलझती और खतरनाक होती जाती है। तीसरे सीज़न के आखिर में Baba Nirala जेल पहुंच जाते हैं और भोपा स्वामी ने शुद्धिकरण के बाद अब आश्रम की गद्दी अपने नाम कर ली है। ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बाबा निराला फिर से सत्ता में लौटेंगे या भोपा स्वामी ही अब इस साम्राज्य के असली मालिक होने वाले हैं।

आश्रम वाली बबीता भाभी यानि त्रिधा चौधरी के बयान ने बढ़ाई हलचल

आश्रम सीज़न 4 को लेकर चर्चाओं का बाजार तब और गर्म हो गया, जब बबीता जी का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी ने इसकी रिलीज़ टाइमलाइन पर खुलकर बात की। एक छोटी-सी मीडिया बातचीत में उन्होंने एक हिंट दिया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट फिर से ज्यादा बढ़ चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर बाबा निराला की वापसी और कहानी को लेकर चर्चा करने लगे हैं। असल में, त्रिधा ने आश्रम 4 की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

Aashram 4 की शूटिंग कब होगी शुरू?

त्रिधा चौधरी ने साफ बताया है कि आश्रम सीज़न 4 की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में होने वाली है। उनके अनुसार, मेकर्स इस बार कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं और फैंस को जल्द ही एक सरप्राइज मिलने वाला है। यानी तैयारी पूरी तरह से शुरू हो चुकी है, बस कैमरा ऑन होने का इंतज़ार हो रहा है।

कब रिलीज हो सकता है आश्रम सीज़न 4?

अगर शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होती है, तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि आश्रम 4 साल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक डेट नहीं दी है। इतना जरूर साफ है कि बाबा निराला की वापसी में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन इंतज़ार का फल इस बार मीठा नहीं बल्कि तीखा होने वाला है।

आश्रम सीजन 4 की कास्ट के मेम्बर्स की डिटेल्स

स्टार कास्ट की बात करें तो इस सीज़न में भी कई पुराने और मजबूत किरदार लौटते दिखेंगे। बॉबी देओल एक बार फिर काशीपुर वाले निराला बाबा के रोल में नजर आने वाले हैं। उनके साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ समेत कई अहम चेहरे कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा कुछ नए किरदार भी जुड़ सकते हैं, जो पूरी सत्ता की बाज़ी पलटने की ताकत रखते होंगे।

Aashram 4: कहाँ हो सकती है स्ट्रीमिंग

अब तक आश्रम के तीनों सीज़न MX Player पर फ्री स्ट्रीम हुए हैं और Amazon के साथ पार्टनरशिप के बाद यह Amazon MX Player सेक्शन में भी उपलब्ध है। आश्रम सीज़न 4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर फ्री स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दर्शकों को इसे देखने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।

क्या हो सकती है आश्रम सीजन 4 की कहानी?

आश्रम सीज़न 4 की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां तीसरा सीज़न खत्म हुआ था। जेल में बैठे बाबा निराला बाहर की दुनिया को कंट्रोल करने की नई चालें चल सकते हैं, जबकि भोपा स्वामी अब खुद सत्ता के नशे में डूब चुके हैं। दोनों के बीच टकराव तय माना जा रहा है। वहीं, पम्मी का किरदार इस बार और भी अहम हो सकता है। क्या वह काशीपुर वाले बाबा निराला का साथ देगी या बाजी इस बार भोपा स्वामी के पाले में जा गिरने वाली है। इन सभी सवालों को ही कहानी के सबसे बड़े मोड़ माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अभी कर लो आधार-पैन कार्ड की लिंकिंग.. 31 दिसम्बर है लास्ट डेट, कहीं बंद न हो जाए पैन कार्ड

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :