OTT की दुनिया में अगर किसी क्राइम ड्रामा सीरीज ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, तो वह है बाबा निराला यानि Bobby Deol की ‘एक बदनाम आश्रम’। लंबे वक्त से दर्शक इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार फैंस के लिए राहत की खबर सामने आ गई है। सीरीज से जुड़ी एक अहम अभिनेत्री ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि नए सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 2026 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।
दरअसल, 2020 में रिलीज हुई प्रकाश झा की यह चर्चित सीरीज OTT प्लेटफॉर्म MX Player पर आते ही छा गई थी। बाबा निराला जैसे रहस्यमयी और खतरनाक किरदार ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। अब त्रिधा चौधरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आश्रम 4 (Aashram Season 4) की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस जानकारी को देखा जाए तो इसका सीधा मतलब है कि दर्शक Aashram Season 4 को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में एक बार फिर से देख पाएंगे। हालांकि, अभी के लिए दर्शकों को बाबा निराला के लौटने का कुछ इंतज़ार करना होगा। त्रिधा के अनुसार जल्द ही मेकर्स की ओर से दर्शकों एक बड़ा सरप्राइज़ भी दिया जाने वाला है, अब देखना होगा कि आश्रम सीजन 4 को लेकर मेकर्स क्या बड़ा अपडेट देने वाले हैं।
जहाँ तक स्टार कास्ट की बात है, इस सीज़न में भी आपको कई पुराने और जाने-पहचाने चेहरे वापस देखने को मिलने वाले हैं। निराला बाबा के रोल में Bobby Deol एक बार फिर नजर आएंगे। उनके साथ Aaditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Tridha Chaudhury, Vikram Kochhar, Tushar Pandey, Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan और Preeti Sood भी दिखेंगे। इसके अलावा Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta और Navdeep Tomar जैसे कलाकार भी इस सीज़न का हिस्सा होंगे।
शुरुआती तीनों सीजन MX Player पर फ्री स्ट्रीम हुए थे। बाद में Amazon और MX Player की पार्टनरशिप के बाद यह सीरीज़ Amazon MX Player सेक्शन पर भी उपलब्ध हो गई। Aashram Season 4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर फ्री स्ट्रीम किया जाने वाला है।
सीजन 3 जहां खत्म हुआ था, वहीं से कहानी अब दो खतरनाक रास्तों पर आगे बढ़ती दिखेगी। जेल में मौजूद बाबा निराला बाहर बैठे अपने दुश्मनों पर नियंत्रण बनाए रखने की नई रणनीति अपनाएंगे। भोपा स्वामी अब खुद सत्ता का स्वाद चख चुके हैं, ऐसे में भोपा और बाबा के बीच टकराव तय माना जा रहा है। पम्मी की भूमिका इस बार बेहद अहम होगी, क्या वह भोपा के साथ जाएगी या बाबा की सबसे भरोसेमंद बनकर उभरेगी?
सूत्रों के मुताबिक, कहानी में एक नया पावर सेंटर उभरेगा जो बाबा निराला के पूरे साम्राज्य को हिलाने की ताकत रखता है। यही किरदार सीजन 4 का सबसे बड़ा गेम-चेंजर हो सकता है।
गौरतलब हो कि ‘एक बदनाम आश्रम’ OTT की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्राइम ड्रामा सीरीज में शामिल है। इसमें Bobby Deol बाबा निराला के रोल में नजर आते हैं, जो बाहर से धर्मगुरु और अंदर से शातिर अपराधी है। इसके तीनों या ऐसा भी कह सकते हैं कि अभी तक आए चारों सीजन (आश्रम सीजन 3 के बाद आश्रम सीजन 3.5 भी आ चुका है) सुपरहिट रहे हैं और 2023 में ही चौथे सीजन के लिए इसे रिन्यू कर दिया गया था। अब 2026 में शूटिंग की पुष्टि के बाद माना जा रहा है कि दर्शकों को जल्द ही बाबा निराला की कहानी का अगला और सबसे खतरनाक अध्याय देखने को मिलेगा।