अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो शुरुआत से लेकर आख़िरी सीन तक दिमाग घुमा दे, तो इन दिनों ट्रेंड कर रही एक साउथ क्राइम-थ्रिलर फिल्म आपकी वॉच-लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। इस फिल्म का नाम है ‘आर्यन’, जिसे देखने के बाद आप खुद को स्क्रीन से नज़रें हटाने से रोक नहीं पाएंगे। कहानी इतने रहस्यमयी अंदाज़ में आगे बढ़ती है कि हर कुछ मिनट में नया ट्विस्ट आपको अगले सीन के लिए बेचैन कर देता है। यही वजह है कि रिलीज़ के थोड़े ही समय में यह मूवी दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चाओं में है।
तमिल भाषा में बनी यह फिल्म एक सीरियल किलर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुलेआम पुलिस और मीडिया को चुनौती देता है। प्लॉट की शुरुआत बेहद अनोखे ढंग से होती है, जब अलगर नाम का एक शख्स एक लाइव टीवी शो में आम ऑडियंस की तरह बैठा नजर आता है। अचानक वह मंच पर पहुंचकर एंकर और पूरे स्टूडियो को बंधक बना लेता है और अपनी असली पहचान उजागर करता है। वह खुद को एक असफल लेखक बताते हुए दावा करता है कि आने वाले पांच दिन तक वह पांच हत्याएं करेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा। इसके बाद वह कैमरे के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेता है, जिससे पूरा देश सन्न रह जाता है।
यहीं से कहानी सबसे दिलचस्प मोड़ लेती है, क्योंकि किलर की मौत के बाद भी हत्याएं शुरू हो जाती हैं। सवाल एक ही खड़ा होता है, जब सीरियल किलर मर चुका है, तो कत्ल आखिर कर कौन रहा है? इस रहस्य को सुलझाने की ज़िम्मेदारी मिलती है तेज़-तर्रार पुलिस अफसर नंबी को, जो शुरुआत में इस पूरे मामले को सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मानता है, लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि मामला उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, परत दर परत ऐसे राज़ खुलते हैं जो दर्शकों को लगातार चौंकाते रहते हैं। क्लाइमैक्स उन सवालों के जवाब देता है जिनका अंदाजा लगाना आसान नहीं होता।
फिल्म में विष्णु विशाल, के. सेल्वाराघवन, चंद्रू और मानसा चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जिन्होंने अपने किरदारों को पूरी गंभीरता और सच्चाई के साथ निभाया है। निर्देशन प्रवीण के ने किया है, जिन्होंने सस्पेंस को आख़िर तक थामे रखने में शानदार काम किया है। यही कारण है कि ‘आर्यन’ को अब तक की बेहतर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों में गिना जा रहा है।
ओटीटी की बात करें तो ‘आर्यन’ इस समय Netflix पर स्ट्रीम हो रही है, जहां इसने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है और देशभर में लगातार दर्शकों की पसंद बनती जा रही है। खास बात यह है कि फिल्म को सिर्फ तमिल में ही नहीं बल्कि हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु जैसी रीजनल भाषाओं में देखा जा सकता है, जिससे यह ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पा रही है। IMDb पर इसे 6.4 रेटिंग मिली है, जो दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाती है।
कुल मिलाकर, अगर आपको सस्पेंस, क्राइम और दमदार कहानी पसंद है, तो ‘आर्यन’ आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड वॉच साबित हो सकती है। यह फिल्म हर सीन के साथ इतना बांध कर रखती है कि अंत तक पहुंचते-पहुंचते आप भी उसी सवाल में उलझ जाएंगे, आखिर किलर है कौन?
यह भी पढ़ें: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, 2025 में सबसे ज्यादा देखी गईं ये वेब 7 सीरीज, ओटीटी पर खूब काटा गर्दा!