कभी सोचा है कि फैमिली टाइम का सबसे असली जादू कहाँ छुपा है? वो लम्हा जब सब एक साथ बैठते हैं, किचन से ताजा बनी चाय की खुशबू आती है, घर में बच्चों की आवाज, माँ की मुस्कान और पापा का मज़ाक, ऐसे में अगर आपका पूरा परिवार एक ही स्क्रीन के आगे बैठा हो, तो वो समय केवल मनोरंजन नहीं, सचमुच रिश्तों की गर्मी महसूस करवाता है.
आज के दौर में जब मोबाइल, लैपटॉप या टीवी सबको बांट देते हैं, वहीं कुछ चुनी हुई वेब सीरीज ऐसी हैं जो फिर से सभी को, एक सोफे पर बिठा देती हैं. गुल्लक’ की मासूमियत, ‘पंचायत’ की देसी सादगी, ‘ये मेरी फैमिली’ की यादों में खोना, या ‘ट्रिपलिंग’ की रोड ट्रिप वाली मस्ती… ये वेब सीरीजें सिर्फ टाइम पास नहीं, बल्कि अपनेपन और जिंदगी के असली रंगों की शुरुआत हैं. एक अच्छी फैमिली वेब सीरीज देखना ऐसा है, जैसे हर एपिसोड के साथ किसी ने घर में खुशियों की नयी घड़ी चला दी हो.
तो इस सप्ताह समय मिलते ही, अपनी फैमिली के साथ बैठिए… टीवी ऑन कीजिए… और इन वेब सीरीजों के हर एपिसोड के साथ अपने घर को, अपने रिश्तों को और अपनी मुस्कान को फिर से ताजा कर लीजिए। आइये अब जानते है कि आप पंचायत वेब सीरीज के साथ साथ गुल्लक वेब सीरीज के साथ साथ अन्य कौन कौन सी वेब सीरीज आदि का अन्दने ले सकते हैं.
कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 9.1
मिश्रा परिवार की छोटी-छोटी खुशियां, नोकझोंक और बड़े सपनों की बातें, Gullak देखना ऐसा है जैसे आप अपने ही घर की डायरी पढ़ रहे हों. हर एपिसोड में एक मुस्कान, एक इमोशनल मोमेंट और ढेर सारा प्यार छुपा है. आप SonyLIV पर जाकर इस वेब सीरीज को अभी के अभी देख सकते हैं.
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.0
गांव की ताजी हवा, सीधे-सादे लोग, और अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) का कॉमिक-इमोशनल सफर, पंचायत वेब सीरीज में आपको यह सब देखने को मिलता है. पंचायत की कहानी असल ग्रामीण भारत के रंग और पल का मज़ा देती है. हल्की-फुल्की हंसी और सोचने को मजबूर करती सीरीज़, जो सबको जोड़ देती है. इस वेब सीरीज के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं और सभी फैशन पंचायत सीजन 5 का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
कहाँ देखें: Amazon MX Player/ TVF Play
IMDb Rating: 8.9
90 के दशक की खुशबू, मोहल्ले की बातें, स्कूल की टेंशन और बचपन के बेफिक्र दिन, ये सीरीज आपको सीधे अपने बचपन में ले जाएगी। घर के बड़े भी इस दौर से तालमेल बैठाते मुस्कुरा उठेंगे। आप अगर इस Family Drama को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं.
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.7
मनोज बाजपेयी का ‘श्रीकांत तिवारी’ अवतार आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलता है. जो सीक्रेट एजेंट के साथ साथ एक फैमिली मैन भी हैं! जहां मिशन के बीच भी बच्चों के स्कूल और वाइफ की शिकायतें मिस नहीं होतीं। थ्रिल और ह्यूमर का जबरदस्त कॉम्बो यह वेब सीरीज आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में जहां इंटेंस ड्रामा देखने को मिलता है, वहां इसकी कॉमेडी आपकी हंसी छुड़वा देती है.
कहाँ देखें: ZEE5/TVF Play
IMDb Rating: 8.5
तीन भाई-बहन, एक रोड ट्रिप और ढेर सारी नोकझोंक इस वेब सीरीज की जान है. हंसी, इमोशन और यादगार पलों से भरी ये सीरीज देख कर आपको अपने भाई-बहनों के साथ पुराने सफर याद आ जाएंगे. इस वेब सीरीज को आपको किसी भी तरह से आज ही देख डालना चाहिए, इसे देखने के लिए आपको ZEE5 पर जाना होगा.
कहाँ देखें: ALT Balaji/ JioHotstar
IMDb Rating: 8.1
एक मिडिल-क्लास परिवार की कहानी, जो अपने घर को बचाने के लिए हर मुश्किल का सामना करता है। इसमें वो संघर्ष और एकजुटता है जिसे देखकर दिल कहेगा—”बस यही है फैमिली!” यह कहानी भी जहां आपको हंसाने वाली है वहीँ इसके कुछ सीन आपको भावुक भी कर सकते हैं.
कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 7.4
इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड को आप एक फैमिली गेट-टुगेदर के तौर पर देख सकते हैं, इन्हें देखते हुए सभी को हंसी, गपशप, रिश्तों की खट्टी-मीठी बातें याद आने वाली हैं. यह सेब सीरीज चाहे देखने में हल्की-फुल्की नजर आये लेकिन आपके दिल-दिमाग पर गहरा असर डालती है.
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.2
ध्रुव और काव्या की रोज़मर्रा की छोटी-छोटी खुशियां और समझौतों की कहानी इस वेब सीरीज में आपको देखने को मिलने वाली है. ये सीरीज दर्शाती है कि प्यार हमेशा बड़े सरप्राइज से नहीं, बल्कि रोज़ के छोटे लम्हों से बनता है. ये कहानी भी आपको इस वीकेंड एक बेहतरीन अहसास देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.