Mirzapur Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 9 एपिसोड की वेब सीरीज, दिला देगी कालीन भैया की याद, देती है वैसा ही भौकाल

Updated on 23-Jan-2026

मिर्ज़ापुर अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ में से एक रही है. इसकी कहानी, किरदारों की गहराई और सत्ता की जंग ने इसे अलग पहचान दिलाई. अब तक इसके तीन सीज़न आ चुके हैं और तीसरे सीज़न के बाद कहानी जिस मोड़ पर पहुंची, उसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. फिलहाल सीज़न 4 की ऑफिशियल रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. पहले की तरह यह सीज़न भी Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होगा.

अगर आप भी मिर्ज़ापुर सीरीज के फैन हैं और सीज़न 4 के आने का बेसब्री इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ उसी लेवल का क्राइम-थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक दमदार ऑप्शन मौजूद है. सत्ता, राजनीति, गैंगवार और खून-खराबे से भरी जिस सीरीज़ की हम बात कर रहे हैं, वो मिर्ज़ापुर के फैंस को काफी हद तक वही फील देती है.

9 एपिसोड की क्राइम थ्रिलर

जब तक नया सीज़न नहीं आ जाता, तब तक आप Zee5 की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘रंगबाज़’ को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यह एक पॉलिटिकल क्राइम-थ्रिलर है, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी और मिर्ज़ापुर की तरह अब तक इसके भी तीन सीज़न आ चुके हैं. खास बात यह है कि इसके पहले सीज़न में कुल 9 एपिसोड हैं, जिन्हें कम समय में आसानी से देखा जा सकता है.

सीरीज की कहानी

रंगबाज़ की कहानी उन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध की दुनिया से निकलकर राजनीति और सत्ता के गलियारों तक पहुंचते हैं. हर सीज़न एक नई कहानी पेश करता है, जो भारत के अलग-अलग कुख्यात गैंगस्टर्स और उनके उभरने से प्रेरित है. सीरीज़ में ग्रामीण भारत में होने वाले अपराध, राजनीति, भ्रष्टाचार और आपसी रिश्तों की जटिलताओं को बेहद सशक्त तरीके से दिखाया गया है.

सीरीज की कास्ट

कास्ट की बात करें तो इसमें विनीत कुमार सिंह के साथ साकिब सलीम, आकांक्षा सिंह, जिमी शेरगिल, अहाना कुमरा और गुल पनाग जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. दमदार कहानी और शानदार अभिनय की बदौलत इस सीरीज़ को दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसका असर IMDb रेटिंग में भी दिखता है. ‘रंगबाज़’ को IMDb पर 7.8 की शानदार रेटिंग हासिल है.

अगर मिर्ज़ापुर सीज़न 4 के रिलीज़ का इंतज़ार करना आपको भारी लग रहा है, तो उस खाली समय में ‘रंगबाज़’ देखना क्राइम-थ्रिलर के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन चॉइस साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 का इंडिया लॉन्च कुछ दिन में, पहले ही देखें प्राइस और स्पेक्स की डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :