अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ के दीवाने हैं, तो मिर्ज़ापुर के बारे में तो जानते ही होंगे. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही इस शो ने दर्शकों के बीच ऐसी पकड़ बनाई कि हर सीज़न के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ती गई. कहानी की तीव्रता, सत्ता की खींचतान और गहन किरदारों ने इसे क्राइम जॉनर की टॉप सीरीज़ में शामिल कर दिया है. तीन सीज़न की धमाकेदार कहानी के बाद अब फैन्स को सबसे ज़्यादा उत्सुकता इस बात की है कि चौथे सीज़न में कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है और वह कब रिलीज़ होगा.
फिलहाल मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की रिलीज़ डेट पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का दावा है कि नया सीज़न 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है. पहले की तरह यह सीज़न भी Amazon Prime Video पर ही उपलब्ध होने की उम्मीद है. नए सीज़न के आने में थोड़ा समय है, इसलिए तब तक एक ऐसी वेब सीरीज़ देखना अच्छा विकल्प हो सकता है, जो मिर्ज़ापुर की तरह ही राजनीति, सत्ता और खून-खराबे से भरी हुई है.
ऐसे में विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज़ रंगबाज़ काफी शानदार विकल्प मानी जाती है. यह सीरीज़ दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई और IMDb पर भी इसे बेहतरीन रेटिंग मिली है. 2018 में रिलीज़ हुई इस राजनीतिक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ के अब तक तीन सीज़न आ चुके हैं, जिनमें से पहले सीज़न में 9 एपिसोड शामिल हैं.
रंगबाज़ की कहानी उन अपराधियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय के साथ राजनीति और पावर की दुनिया में कदम रखते हैं. हर सीज़न में अलग-अलग सच्ची कहानियों से प्रेरित किरदार दिखाए गए हैं, जिनका अपराध की दुनिया में कुख्यात बनना इसका मुख्य केंद्र है. ग्रामीण भारत में फैले अपराध, राजनीतिक गठजोड़, सत्ता की भूख और भ्रष्टाचार जैसे पहलुओं को यह शो बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाता है.
इस सीरीज़ में विनीत कुमार के साथ साकिब सलीम, आकांक्षा सिंह, जिमी शेरगिल, अहाना कुमरा, गुल पनाग और कई अन्य दमदार कलाकार नजर आते हैं. मजबूत कहानी और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने मिलकर इस शो को दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई है. IMDb पर रंगबाज़ को 7.8 की भारी रेटिंग भी हासिल है. इसके तीनों सीज़न ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध हैं.