नेटफ्लिक्स पर हर महीने ढेर सारी नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के जॉनर देखने को मिलते हैं. लेकिन जब बात क्राइम थ्रिलर की आती है, तो दर्शकों की पसंद हमेशा से यही रही है. अगर आपको भी सस्पेंस, अपराध और रहस्यमयी कहानियां पसंद हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह सीरीज आपके लिए खास हो सकती है.
यह वेब सीरीज 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसके निर्देशन की कमान अभिषेक चौबे ने संभाली है, जिन्हें गहरी, डार्क और हटकर कहानियां पेश करने के लिए जाना जाता है. यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें छोटे शहर के माहौल को कहानी का अहम हिस्सा बनाया गया है. रिलीज होते ही इसकी अलग तरह की प्रस्तुति और टोन ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया था.
सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा दिखाई देते हैं. दोनों कलाकारों ने एक से ज्यादा किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया. इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह, सैयाजी शिंदे और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आते हैं. एक्टिंग को इस सीरीज की सबसे बड़ी ताकत माना गया, खासतौर पर ग्रे शेड्स वाले और डबल रोल निभाने के तरीके ने कहानी को और प्रभावशाली बना दिया.
यहां नेटफ्लिक्स सीरीज ‘किलर सूप’ की बात हो रही है, जिसकी कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित बताई जाती है, जिसका संबंध तेलंगाना के एक चर्चित मर्डर केस से जोड़ा जाता है. प्लॉट में पहचान छिपाने, हत्या और अपराध को अंजाम देकर उसे दबाने की साजिश जैसे पहलू दिखाए गए हैं. दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी स्क्रिप्ट और निर्देशन की जमकर तारीफ की, हालांकि कुछ लोगों को इसकी डार्क कॉमेडी स्टाइल थोड़ी असहज भी लगी.
इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड का रनटाइम करीब 45 से 55 मिनट के बीच है. IMDb पर इसे 6.3 की रेटिंग मिली है. यह हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और दमदार कंटेंट और शानदार एक्टिंग की वजह से क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रही है.
यह भी पढ़ें: पंचायत से दो कदम आगे है 5 एपिसोड वाली ये सीरीज, कॉमेडी में सबकी ‘बाप’, 9 से भी ज्यादा है IMDb रेटिंग