साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को हर एपिसोड के साथ नए रहस्य और अप्रत्याशित मोड़ दिए. जिस वेब सीरीज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कैंडी’ है. अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियां देखना पसंद करते हैं और अब तक इस शो को नहीं देखा है, तो आने वाले वीकेंड पर यह सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.
“कैंडी” का पहला और अब तक का एकमात्र सीजन साल 2021 में रिलीज़ हुआ था. इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं, जिनमें हर एक एपिसोड दर्शकों को आगे देखने पर मजबूर करता है. कहानी को रोमांचक बनाने में रोनित रॉय ने अहम भूमिका निभाई है. उनके साथ ऋचा चड्डा और मनु ऋषि चड्डा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आए हैं. दिलचस्प बात यह है कि रोनित रॉय से पहले इस किरदार के लिए अनिल कपूर और अक्षय खन्ना को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन आखिरकार यह रोल रोनित रॉय ने निभाया.
यह सीरीज उत्तराखंड के काल्पनिक शहर रुद्रकुंड पर आधारित है. यहां के विधायक का बेटा वायु खुद को इस जगह का किंग बनाने का सपना देखता है. इसके लिए वह स्कूल के बच्चों को ड्रग्स की सप्लाई करता है. लेकिन हालात तब बिगड़ जाते हैं जब धीरे-धीरे स्कूल के बच्चे रहस्यमयी तरीके से मरने लगते हैं. इन हत्याओं को छिपाने के लिए एक रहस्यमयी मॉन्स्टर की कहानी फैलाई जाती है. यहीं से शुरू होता है रहस्य और रोमांच का सिलसिला, जो हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आता है.
“कैंडी” सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस वेब सीरीज ने कुल तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड भी शामिल है. दर्शकों की पसंद को देखते हुए, IMDb पर इसे 8/10 की रेटिंग मिली हुई है. आप इसे ऑनलाइन जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कुल मिलाकर, “कैंडी” उन दर्शकों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है, जिन्हें रहस्य, क्राइम और थ्रिलर कहानियों का मिश्रण पसंद है. इसके दिलचस्प किरदार, गहराई से बुना प्लॉट और नाउम्मीद ट्विस्ट इसे एक बार जरूर देखने लायक बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं? जानिए नियम और चेक करने का तरीका, नज़र अंदाज़ करना पड़ सकता है भारी!