IMDb पर मिली 8.5 रेटिंग, डर और रहस्य का महा संगम है 1 घंटे 37 मिनट की फिल्म, हर मोड पर ट्विस्ट ही ट्विस्ट

Updated on 27-Jan-2026

कुछ फिल्मों की कहानियां ऐसी होती हैं जो दर्शक को बहुत साधारण माहौल में ले जाकर धीरे-धीरे ऐसे मोड़ पर पहुंचा देती हैं, जहां डर और रहस्य मिलकर एक अलग ही अनुभव रच देते हैं। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज आपको बता रहे हैं जो साइंस फिक्शन और हॉरर का अनोखा मेल पेश करती है। यह एक तेलुगू फिल्म है जो साल 2025 में रिलीज हुई थी, लेकिन अब यह OTT प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। कहानी इस तरह बुनी गई है कि दो अलग-अलग घटनाएं साथ-साथ चलती हैं और दर्शक को लगातार बेचैन बनाए रखती हैं।

कैसी है कहानी

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दो कहानियां एक ही समय पर आगे बढ़ती हैं। एक ओर झील के किनारे बसा एक शांत-सा गांव है, जहां एक मछुआरा अपनी सामान्य जिंदगी जी रहा है। वहीं दूसरी ओर ऐसी डरावनी घटनाएं सामने आती हैं, जो कई बार आंख झपकाने तक का मौका नहीं देतीं। फिल्म का सबसे रोचक पहलू तब सामने आता है, जब ये दोनों कहानियां एक-दूसरे से जुड़ती हैं। फिल्म का नाम भी इसके ढांचे और सोच को ही दर्शाता है, जो पारंपरिक फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आती है।

IMDb पर 8.5 रेटिंग

IMDb पर इस फिल्म को 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है। निर्देशक सगीराजू सुरेश की इस पेशकश को दर्शकों ने इसकी अलग सोच, मजबूत स्क्रीनप्ले और सधी हुई कहानी के लिए काफी सराहा है। कई दर्शकों का मानना है कि यह हाल के वर्षों में आई बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक है, जिसमें ऐसे मोड़ हैं जो शुरू से अंत तक बांधे रखते हैं।

स्टार कास्ट

कलाकारों की बात करें तो इसमें कई उभरते हुए चेहरे नजर आते हैं। रोशनी अरविंदाक्षण, रघु वर्धन कल्लेम और खुशी पिल्लला के साथ-साथ वल्लभ तेजा, रेक्सन राज, सौंदर्या रामदास, अक्षज सगीराजू और वल्लभापुरम पवन तेजा जैसे कलाकार अपने किरदारों में जान डालते हैं। सभी किरदार मिलकर कहानी को गहराई और विश्वसनीयता देते हैं।

कहां देखें

अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘नॉट ऑल मूवीज आर द सेम: डुअल’ Prime Video और Lionsgate Play पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध है, ताकि अलग-अलग दर्शक इसका आनंद ले सकें।

यह भी पढ़ें: वाह! ये कंपनी ला रही 200MP के दो कैमरों वाला पहला कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, मिल सकती है 7000mAh बैटरी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :