2025 मनोरंजन के लिहाज़ से बेहद धमाकेदार साबित हुआ. थिएटर्स से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, हर जगह कंटेंट की भरमार रही. ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की, जबकि ओटीटी पर ‘पंचायत 4’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ जैसी लोकप्रिय सीरीज ने दर्शकों को बांधे रखा. अब जब साल का आख़िरी महीना ही बचा है, तो आइए उन वेब सीरीज पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने जनवरी से नवंबर 2025 के बीच ओटीटी पर रिलीज़ होकर शानदार व्यूअरशिप हासिल की.
पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली इस कोर्ट रूम ड्रामा का चौथा सीजन जुलाई 2025 में जियो हॉटस्टार पर आया. सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अयूब और आशा नेगी की मौजूदगी ने भी शो को मजबूत बनाया. सीरीज को अब तक 27 मिलियन से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.
प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ अपनी चौथी किस्त के साथ जून 2025 में दर्शकों के सामने आई. इस सीजन ने दोबारा अपनी सादगी और कहानी से लोगों का दिल जीता, जिसे अब तक 23.8 मिलियन व्यूअरशिप मिल चुकी है.
बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल की जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के कारण ‘आश्रम’ हमेशा चर्चा में रहा है. इस साल एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुए ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को दर्शकों का खूब साथ मिला और इसे 27.1 मिलियन व्यूअरशिप प्राप्त हुई.
जियो हॉटस्टार की लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज का छठा सीजन भी टॉप व्यूअर्स वाली वेब सीरीज में शामिल रहा. अब तक इस शो को 16.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कोरियन क्राइम-थ्रिलर ‘स्क्विड गेम्स’ का तीसरा सीजन जून 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ. ग्लोबल लेवल पर पहले से ही स्थापित इस सीरीज के नए सीजन को अब तक 16.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली ‘द रॉयल्स’ भले ही क्रिटिक्स को ज़्यादा प्रभावित न कर पाई हो, लेकिन इसने अपनी चर्चा और व्यूअरशिप दोनों बनाए रखे. रिलीज़ के बाद शो ने अच्छी खासी संख्या में दर्शक जुटाए.
लंबे इंतज़ार के बाद जयदीप अहलावत की वापसी ने ‘पाताल लोक 2’ को सुर्खियों में ला दिया. हाथीराम चौधरी के किरदार के साथ यह क्राइम-थ्रिलर दर्शकों के बीच दोबारा हिट रही और प्राइम वीडियो पर इसे 16.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Amazon Black Friday Sale में मची लूट, Samsung के इन फोन्स को खरीदने टूट पड़ी जनता, मिल रहे हैं बेहद सस्ते