हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई मोस्ट-अवेटेड फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनकी खूब चर्चा देखने को मिल रही है. इसी भीड़ में एक ऐसी वेब सीरीज भी शामिल है, जिस पर अभी तक ज्यादा शोर नहीं मचा, लेकिन क्राइम थ्रिलर के शौकीनों के लिए यह सात एपिसोड की सीरीज किसी सरप्राइज से कम नहीं है. सस्पेंस और कहानी के दम पर यह सीरीज चुपचाप दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मजबूत पकड़ बना चुकी है.
इस वेब सीरीज की कहानी एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां एक फार्मासिस्ट अपने गंभीर रूप से बीमार नाती को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. कहानी उस वक्त दिलचस्प मोड़ लेती है, जब उसके पड़ोस में रहने वाले एक शराबी व्यक्ति की हत्या हो जाती है और उसी दौरान एक मासूम बच्ची रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है. अब यह सवाल खड़ा होता है कि हत्या के पीछे कौन है और बच्ची को अगवा किसने किया. कहानी में आगे दिखाया गया है कि कैसे यह फार्मासिस्ट पुलिस को चकमा देता है, जो दर्शकों को हैरान कर देता है.
सीरीज के शुरुआती तीन एपिसोड दर्शकों को कहानी की बुनियाद और किरदारों से परिचित कराते हैं, जबकि इसके बाद के चार एपिसोड इतने रोमांचक हैं कि आप स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे. सस्पेंस धीरे-धीरे गहरा होता जाता है और हर एपिसोड के साथ कहानी और ज्यादा पकड़ बना लेती है.
जिस सीरीज की यहां बात हो रही है, उसका नाम ‘कुट्ट्रम पुरिंधवन – द गिल्टी वन’ है. इसे 5 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया था. इसी दिन सिनेमाघरों में फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ओटीटी की दुनिया में कुट्ट्रम पुरिंधवन ट्रेंडिंग में नंबर वन पर बनी हुई है. तमिल सिनेमा की यह वेब सीरीज फिलहाल क्राइम और सस्पेंस जॉनर में मस्ट वॉच मानी जा रही है.
अगर इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाना हो, तो IMDb रेटिंग ही काफी है. दर्शकों की ओर से इसे 7.8/10 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसकी मजबूत कहानी और प्रस्तुति को साबित करती है. सही मायनों में कहा जाए तो कुट्ट्रम पुरिंधवन इस साल की बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में अपनी खास जगह बना चुकी है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.