भूल जाएंगे ‘गुल्लक’ वाली ‘बिट्टू की मम्मी’, ये कॉमेडी सीरीज देख पूरा परिवार होगा हंसी से लहालोट! IMDb रेटिंग 8.9

Updated on 05-Sep-2025

सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा वाली कहानियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस वेब सीरीज़ के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने अपने हल्के-फुल्के अंदाज़ और इमोशनल पलों से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. यह एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा है जो जुलाई 2018 में TVF Play पर रिलीज़ हुई थी. यह सीरीज़ रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गई और धीरे-धीरे लोगों के लिए नॉस्टैल्जिया का खज़ाना बन गई. इसकी कहानी, स्टारकास्ट और रियलिस्टिक सेटअप ने इसे लंबे समय तक लोगों की जुबान पर बनाए रखा.

क्या है कहानी

सीरीज़ की कहानी 90 के दशक के एक आम मिडिल क्लास परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां हर्षु नाम का बच्चा अपने घर-परिवार, दोस्तों और बचपन की छोटी-छोटी खुशियों को अपने नजरिए से दिखाता है. कहानी में मां-पिता के साथ उसकी नोकझोंक, बहन के साथ खींचतान और दोस्तों के साथ रोमांचक मस्ती दिखाई गई है. हर एपिसोड आपको उस दौर की याद दिलाता है जब टेलीफोन की घंटी, टीचर्स का डांटना और गर्मियों की छुट्टियों में मस्ती करना ही जिंदगी का सबसे बड़ा मज़ा हुआ करता था.

यह भी पढ़ें: Mirzapur फैन्स के लिए गुड न्यूज़! कालीन भैया के साम्राज्य में इस नए एक्टर की एंट्री, जानिए और कौन-कौन होगा फिल्म में

सीरीज़ की कास्ट

यहां हम बात कर रहे हैं ‘ये मेरी फैमिली’ की. इसमें विश्वेश भट्ट, मोना सिंह, आहान निरबन और अन्य कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. सीरीज़ का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है और कहानी सौरभ खन्ना ने लिखी है, जिन्होंने इसे बेहद रिलेटेबल अंदाज़ में पेश किया है.

कॉमेडी और इमोशन का मेल

‘ये मेरी फैमिली’ अपनी सादगी और भावनाओं के कारण आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. खासकर इसमें दिखाए गए फैमिली मोमेंट्स, छोटे-छोटे झगड़े और मम्मी-पापा के क्लासिक डायलॉग्स दिल को छू जाते हैं. अगर इसकी तुलना पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘गुल्लक’ से करें तो दोनों में मिडिल क्लास फैमिली की खुशियों और संघर्षों का ज़िक्र है, लेकिन ‘गुल्लक’ जहां ठेठ देसी ह्यूमर से भरपूर है, वहीं ‘ये मेरी फैमिली’ आपको 90s की मासूमियत और बचपन की मीठी यादों में ले जाती है.

कहां देखें

अगर आपने अभी तक ‘ये मेरी फैमिली’ नहीं देखी है तो यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है. इसकी सादगी, हास्य और इमोशन का संगम इसे बार-बार देखने लायक बनाता है. IMDb पर इसे शानदार 8.9 ककी रेटिंग मिली है और यह सीरीज़ 7 एपिसोड्स में पूरी होती है. हालांकि, अब तक इसके कुल 4 सीज़न आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ से 100 गुना तगड़ा है क्लामैक्स.. सस्पेंस देख फटी रह जायेंगी आँखें, IMDb पर जबरदस्त रेटिंग वाली ये मूवी इस वीकेंड देखना न भूले

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :