सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा वाली कहानियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस वेब सीरीज़ के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने अपने हल्के-फुल्के अंदाज़ और इमोशनल पलों से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. यह एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा है जो जुलाई 2018 में TVF Play पर रिलीज़ हुई थी. यह सीरीज़ रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गई और धीरे-धीरे लोगों के लिए नॉस्टैल्जिया का खज़ाना बन गई. इसकी कहानी, स्टारकास्ट और रियलिस्टिक सेटअप ने इसे लंबे समय तक लोगों की जुबान पर बनाए रखा.
सीरीज़ की कहानी 90 के दशक के एक आम मिडिल क्लास परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां हर्षु नाम का बच्चा अपने घर-परिवार, दोस्तों और बचपन की छोटी-छोटी खुशियों को अपने नजरिए से दिखाता है. कहानी में मां-पिता के साथ उसकी नोकझोंक, बहन के साथ खींचतान और दोस्तों के साथ रोमांचक मस्ती दिखाई गई है. हर एपिसोड आपको उस दौर की याद दिलाता है जब टेलीफोन की घंटी, टीचर्स का डांटना और गर्मियों की छुट्टियों में मस्ती करना ही जिंदगी का सबसे बड़ा मज़ा हुआ करता था.
यहां हम बात कर रहे हैं ‘ये मेरी फैमिली’ की. इसमें विश्वेश भट्ट, मोना सिंह, आहान निरबन और अन्य कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. सीरीज़ का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है और कहानी सौरभ खन्ना ने लिखी है, जिन्होंने इसे बेहद रिलेटेबल अंदाज़ में पेश किया है.
‘ये मेरी फैमिली’ अपनी सादगी और भावनाओं के कारण आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. खासकर इसमें दिखाए गए फैमिली मोमेंट्स, छोटे-छोटे झगड़े और मम्मी-पापा के क्लासिक डायलॉग्स दिल को छू जाते हैं. अगर इसकी तुलना पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘गुल्लक’ से करें तो दोनों में मिडिल क्लास फैमिली की खुशियों और संघर्षों का ज़िक्र है, लेकिन ‘गुल्लक’ जहां ठेठ देसी ह्यूमर से भरपूर है, वहीं ‘ये मेरी फैमिली’ आपको 90s की मासूमियत और बचपन की मीठी यादों में ले जाती है.
अगर आपने अभी तक ‘ये मेरी फैमिली’ नहीं देखी है तो यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है. इसकी सादगी, हास्य और इमोशन का संगम इसे बार-बार देखने लायक बनाता है. IMDb पर इसे शानदार 8.9 ककी रेटिंग मिली है और यह सीरीज़ 7 एपिसोड्स में पूरी होती है. हालांकि, अब तक इसके कुल 4 सीज़न आ चुके हैं.