आज हम नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज़ हुई एक ऐसी सर्वाइवल ड्रामा वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसने दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार प्रेजेंटेशन से आखिर तक बांधे रखा. इस सीरीज को बनाने का काम निर्देशक समीर सक्सेना ने किया है, जबकि इसकी कहानी को लिखने में बिस्वपति सरकार, निमिषा मिश्रा, संदीप साकेत और अमित गोलानी का अहम योगदान रहा है. 7 एपिसोड्स वाली इस सीरीज में हर एपिसोड लगभग एक घंटे का है और पूरी सीरीज आपको शुरुआत से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखती है.
कहानी का प्लॉट अंडमान और निकोबार की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यहां एक अजीब और खतरनाक बीमारी अचानक फैल जाती है, जिससे वहां मौजूद लोगों की ज़िंदगी खतरे में पड़ जाती है. इस संकट भरे माहौल में इंसान अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. यही संघर्ष और ज़िंदा रहने की जद्दोजहद इस सीरीज को बेहद रोमांचक बना देती है.
कलाकारों की बात करें तो मोना सिंह, सुकांत गोयल, आरुषि शर्मा, राधिका महरोत्रा, विकास कुमार, राजेश खट्टर और आशुतोष गोवारिकर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं. सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से कहानी को और ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है.
इस वेब सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसे तीन अलग-अलग कैटेगरीज में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इसमें बेस्ट साउंड डिजाइन (सीरीज), बेस्ट डायरेक्टर (समीर सक्सेना और अमित गोलानी) और बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी के लिए अवॉर्ड शामिल हैं. ये उपलब्धियां इस बात को साबित करती हैं कि काला पानी ने न केवल दर्शकों को बल्कि समीक्षकों को भी खूब प्रभावित किया.
अगर रेटिंग की बात करें तो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म IMDb पर इस सीरीज को 8 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और सफलता को साबित करती है. रोमांच, रहस्य और जिंदगी के संघर्ष को बखूबी दिखाने वाली यह सीरीज उन दर्शकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो थ्रिल और इमोशन से भरी कहानियों को पसंद करते हैं.