साउथ इंडियन थ्रिलर सीरीज का अपना एक अलग ही क्रेज़ होता है, और इन्हीं कहानियों में मिलने वाला तेज़ रफ्तार सस्पेंस दर्शकों को हर एक नए शो के साथ दर्शकों को स्क्रीन से बांध लेता है। इसी कड़ी में इन दिनों खूब चर्चा में है नई तमिल वेब सीरीज Kuttram Purindhavan – The Guilty One, जो रिलीज होते ही टॉक ऑफ द टाउन बन चुकी है। पशुपति स्टारर यह छोटे शहर की क्राइम ड्रामा सीरीज एक लापता लड़की के रहस्य पर आधारित है, इस कहानी में सस्पेंस धीरे-धीरे गहराता जाता है और कहानी आपको एंड तक अपने साथ बांधे रखती है, इसके अलावा आपको सोचने पर भी मजबूर करती है। असल में, इसका क्लाइमैक्स आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। अपनी जबरदस्त कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और इमोशनल ट्विस्ट्स की वजह से यह सीरीज OTT दर्शकों के बीच बड़ी तेजी से फेमस हो रही है। अगर आप क्राइम और सस्पेंस के शौकीन हैं, तो ये वेब सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
यह सीरीज़ अपनी धीमी लेकिन बेहद पकड़ बनाने वाली कहानी के लिए पसंद की जा रही है। सस्पेंस धीरे-धीरे बनता है और एक पॉइंट के बाद ऐसा बांधता है कि एपिसोड खत्म होते ही अगला देखने का मन होने लगता है।
OTT रिलीज़ डिटेल्स की बात करें तो Kuttram Purindhavan – The Guilty One को 5 दिसंबर को रिलीज़ किया गया और यह फिलहाल Sony LIV पर स्ट्रीम हो रही है। खास बात यह है कि इसका पहला एपिसोड फ्री रखा गया है, ताकि बिना सब्सक्रिप्शन के भी दर्शक इसे ट्राई कर सकें। इस वेब सीरीज में कुल 7 एपिसोड हैं, हर एक 35–40 मिनट का है। सीरीज़ को तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में देखा जा सकता है, साथ ही इंग्लिश सबटाइटल्स भी उपलब्ध हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई दर्शकों ने माना कि शुरुआत थोड़ी स्लो है, लेकिन जब कहानी रफ्तार पकड़ती है तो सस्पेंस लगातार बनाए रखती है और एज ऑफ द सीट फील देती है।
Kuttram Purindhavan की कहानी की बात करें तो एक मिसिंग केस को आधार बनाकर आगे बढ़ती है। रिटायर्ड व्यक्ति बास्करन अपने पोते को बचाने के लिए गलत रास्ते तक चला जाता है, एस्तेर गिल्ट फ़ील करती है और पुलिस कॉन्स्टेबल गौतम सच को खोजने की कोशिश करता रहता है। जैसे-जैसे रहस्य खुलते हैं, कई छुपे राज सामने आते हैं और भास्करन और गौतम के बीच एक अजीब-सा गठबंधन बनता है। आखिर में जब सच्चाई सामने आती है तो किसी को सुकून मिलता है, तो किसी के हिस्से सिर्फ पछतावा और डर रह जाता है।
सीरीज़ का निर्देशन Selvamani Muniyappan ने किया है और प्रमुख कलाकारों में पसुपति, विदार्थ, लिज़ी एंटनी, लक्ष्मीप्रिय चंद्रमौली, मुन्नार रमेश और अजीत कोशी शामिल हैं। प्रोड्यूसर्स के तौर पर अविनाश हरिहरन, अरब्भी आत्रेया और सेंथिल वीरासामी जुड़े हुए हैं।
अगर आपको स्लो-बर्न क्राइम ड्रामा देखना पसंद है और ऐसी कहानियाँ जो परत-दर-परत सस्पेंस को खोलती हैं, आपको भाती हैं तो Kuttram Purindhavan – The Guilty One आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर शामिल होनी चाहिए।