अगर आप ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी वेब सीरीज के फैन हैं, जो आपके दिल को छू जाती हैं और जिनमें आपको अपनी ही ज़िंदगी की रोचक, कभी-कभी हँसाती और कभी-कभी भावुक कर देने वाली कहानियाँ मिलती हैं, तो आपके लिए TVF की कुछ खास वेब सीरीज हैं जो आपकी सोच को नया रंग देंगी। TVF हमेशा से ही उन कहानियों को ज़ोर देती है जो आम इंसान की ज़िंदगी की सच्चाई, उनके रिश्तों की नज़दीकियों और छोटे-छोटे पलों की मिठास को बखूबी दर्शाती हैं।
इन वेब सीरीज में आपको किसी चमचमाते शहर की चमक-दमक नहीं मिलेगी, बल्कि वो सादगी, वो अपनापन और वो ज़मीन से जुड़ी मासूमियत मिलेगी, जो हर किसी के अपने घर और मोहल्ले की कहानी होती है। दोस्ती के मज़ेदार पल, परिवार की छोटी-छोटी झगड़ियाँ, सपनों की नाज़ुक उड़ान, ये सब कुछ ऐसे अंदाज़ में दिखाया गया है कि हर कहानी आपके दिल के करीब महसूस होगी।
अगर आप ‘पंचायत’ के फैन हैं और गाँव के लोगों के साथ वक्त बिताकर उनका हिस्सा बन चुके हैं, या ‘गुल्लक’ के मिश्रा परिवार की हरकतों में अपनी ही आवाज़ सुन चुके हैं, तो अब समय है TVF की उन और भी सीरीज के साथ जुड़ने का, जो अपने किरदारों और उनके छोटे-बड़े पल लेकर आपके वीकेंड को और भी खास बना देंगी। चलिए, जानते हैं वो सीरीज जिन्हें देख आप हंसेंगे, सोचेंगे और अपनी ज़िंदगी से और करीब से जुड़ाव महसूस करेंगे।
कहाँ देखें: TVF Play और Amazon MX Player
IMDb Rating: 8.9
90s की गर्मियों में एक मिडिल क्लास परिवार की ज़िन्दगी को यह कहानी बड़ी खूबसूरती से दिखाती है, इस कहानी में आपको कॉमेडी और इमोशन का दमदार मिश्रण देखने को मिलने वाला है। इस कहानी में बचपन, परिवार और छोटे छोटे ख़ुशी के पलों को देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड में आपको अपनी ज़िंदगी के बीते दिनों की याद आ जाने वाली है।
कहाँ देखें: TVF Play और ZEE5
IMDb Rating: 8.5
इस कहानी में तीन भाई-बहनों की अनोखी रोड ट्रिप को दिखाया गया है, यह कहानी भी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, यह सीरीज गहरे रिश्तों, पुरानी यादों को फिर से तरोताज़ा कर देने वाली है। कहानी में एक अनोखे सफ़र को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है, वेब सीरीज में गहरे जज़्बात, ह्यूमर और मस्ती तीनों का ही परफेक्ट तालमेल नजर आता है।
कहाँ देखें: TVF Play और ZEE5
IMDb Rating: 9.1
चार दोस्तों की कहानी, जो नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू करने निकल पड़ते हैं। इस सफर में जद्दोजहद, दोस्ती और सपनों की उड़ान दिलचस्प अंदाज में सामने रखी गई है। इंडिया के स्टार्टअप कल्चर और युवा जुनून का नया चेहरा है इस सीरीज में बखूबी नजर आता है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 9.0
यह कहानी बड़ी दिलचस्प है, हर भारतीय इस कहानी से अपने आपको कहीं न कहीं जोड़ सकता है. असल में इस कहानी में कोचिंग के लिए दूसरे शहर में रहने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है, किस तरह से ये स्टूडेंट नई नई चुनौतियों से गुजरते हैं, और ये जद्दोजहद इन्हें कहाँ से कहाँ लेकर जाती है, ये सब अच्छे से सिनेमाई रूप में देखने को मिलता है। इस सीरीज में दोस्ती, पढ़ाई और इसी दौरान होने वाले तनाव को बड़े ही भावनात्मक तौर पर एक कहानी के रूप में पिरोया गया है। आपको भी इस सीरीज को देखकर अपनी स्टूडेंट लाइफ याद आ जाने वाली है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.1
यह सीरीज़ यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के संघर्ष, दोस्ती और ज़िंदादिली को दिलचस्प अंदाज में दिखाने का काम करती है। इसमें सपनों और हकीकत के बीच की लड़ाई, उम्मीद और निराशा की सच्ची तस्वीर भी देखने को मिलती है। वेब सीरीज का हर किरदार आपको कहीं न कहीं अपने जैसा ही प्रतीत होने वाला है।
कहाँ देखें: TVF Play और Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.6
लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवा कपल किस तरह से अपने रिश्ते को आगे लेकर चलते हैं, इस कहानी में यह बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है। सीरीज इस कपल के डेली लाइव में होने वाले झगड़ों के साथ साथ उनके बीच की हंसी मजाक को भी एक अलग ही अंदाज़ में दिखाया गया है, इस सीरीज के हर एपिसोड को देखकर आप हंसी के मारे गुदगुदा जाने वाले हैं।
इन वेब सीरीज़ में वो अपनापन और रियल लाइफ की गर्मजोशी नजर आती है, जो आपने ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी कहानियों में पहले ही देखा है। अगर आप जीवन की सादगी, रिश्तों और छोटे-छोटे लम्हों का असली मजा लेना चाहते हैं, तो आपको अभी समय मिलने के साथ ही इन TVF Web Series को जरुर देख डालना चाहिए।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!