6-episodes-upcoming-web-series-is-a-alternative-to-drishyam-check-imdb-rating-of-this-best-suspense-thriller
सस्पेंस थ्रिलर जॉनर इस समय सभी को पसंद आ रहा है। हालाँकि, पहले से ही यह सभी का चहेता रहा है, लेकिन OTT की शुरुआत से इस जॉनर ने मानो नई ऊँचाइयाँ ही हासिल कर ली हैं। इन दिनों OTT पर ये वाला कॉन्टेंट आपको भर भर कर मिल जाने वाला है। इस जॉनर आपको कुछ ऐसी कहानियाँ देखने को मिलती है, जिनमें आप इस कदर उलझ जाते हैं कि मानों आखिरी एपिसोड या फिल्म के अंतिम पलों तक आपको मज़ा आता रहता है। इस जॉनर में अगर सबसे बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की बात करें तो यह दृश्यम और महाराजा हैं। पिछले कुछ दिनों में लोगों को यह बेहद पसंद आई हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को देखकर लोग अंत तक इनके साथ बंधें रहे हैं। हालाँकि, इसी श्रेणी जॉनर में एक नई वेब सीरीज भी 5 सितम्बर को जुड़ने वाली है।
इसके ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि आपको इसके हर एक एपिसोड में कुछ ऐसे राज मिलने वाले हैं जो आपके सिर को चकरा देंगे। यह वेब सीरीज Kammattam के तौर पर ZEE5 पर आएगी। अगर आप इसके प्रीमियर वाले दिन ही इसे देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं। आइये इस कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभी के लिए यह वेब सीरीज रिलीज़ नहीं की गई है, ऐसे में आपको इसकी IMDb रेटिंग इस समय नहीं मिलने वाली है, हालाँकि, अगर आपने दृश्यम और महाराजा जैसी वेब सीरीज और फिल्मों को देखा है तो आपको Kammattam भी पसंद आने वाली है। यहाँ हम आपको इस वेब सीरीज के बारे में नीचे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ी खबर यही है कि यह फिल्म केवल और केवल 11 दिनों में बनकर तैयार हुई है। इस वेब सीरीज में आपको Sudev Nair, Viviya Santh और Jeo Baby आदि नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी इस वेब सीरीज में आपको अन्य बहुत से कलाकार नजर आयेंगे, जो इस वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी का परचम लहराने वाले हैं। सीरीज के निर्देशन की बागडोर Shan Thulasi के हाथों में है। इसके अलावा निर्माता की बात करें तो वेब सीरीज को Arjun Ravindran ने बनाया है। हालाँकि, 11 दिन में यह वेब सीरीज बनी है, इस बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर मौजूद नहीं है, लेकिन एक पत्रकार के अनुसार इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड केवल 11 दिनों में शूट हुए हैं। यह नामुमकिन लगता है लेकिन ऐसा हुआ हो सकता है।
Kammattam वेब सीरीज की स्टार कास्ट और इससे जुड़े सबसे बड़ी खबर के बारे में अब आप जानते है कि यह 11 दिन में बनकर तैयार हुई है। इसके अलावा इस कहानी में कौन कौन अभिनय कर रहा है। हालाँकि, कहानी ही इस वेब सीरीज को एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर सामने रख रही है। असल में, अगर ट्रेलर को देखा जाये तो इसके अनुसार Kammattam की कहानी एक पुलिस अधिकारिक के इर्द गिर्द घुमती है। इस कहानी में यह अधिकारिक एक मौत की जांच में जुटा है। यह मौत कोई ऐसे ही हुई मौत नहीं है, इसके पीछे कई बड़े राज़ आदि नजर आते हैं। जब परतें खुलती हैं, तो पुलिस अधिकारी को काफी कुछ पता चलता है। ट्रेलर से पता चलता है कि इस कहानी के हर एपिसोड में आपको गहरे राज़ देखने को मिलने वाले हैं।
इस सस्पेंस थ्रिलर को देखा जाये तो यह दृश्यम और महाराजा को टक्कर देने वाली लग रही है। असल में, ट्रेलर को देखते हैं तो ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है कि यह इन दोनों ही बेहतरीन फिल्म/वेब सीरीज को कड़ी टक्कर देने वाली है। इस कहानी में जैसे जैसे परतें खुल रही हैं, वैसे वैसे नए नए राज सामने आते दिखने वाले हैं। अभी आप इसे नहीं देख सकते हैं लेकिन जल्द ही यह आपको ZEE5 पर नजर आने वाली है।
अगर आप इस मलयालम वेब सीरीज Kammattam (कम्मट्टम) को देखना चाहते हैं तो आप इसे 5 सितम्बर, 2025 को ZEE5 पर जाकर देख सकते हैं। इसका प्रीमियर इसी दिन हो रहा है। IMDb पर भी इस वेब सीरीज को लिस्ट कर दिया गया है, हालाँकि अभी के लिए IMDb रेटिंग सामने नहीं आई है, जैसे ही वेब सीरीज कम्मट्टम रिलीज़ होतो है। उसी के बाद इसकी रेटिंग भी सामने आने वाली है।