ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते दर्शकों के लिए नए-नए शोज़ और फिल्मों का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन कई बार यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी वेब सीरीज वाकई समय देने लायक है. खासकर तब जब सीरीज लंबी हो और देखने से पहले यह जानना जरूरी हो कि कहानी दिलचस्प है या नहीं. आज हम ऐसी ही एक नई रिलीज़ हुई मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है.
सीरीज की शुरुआत एक युवती की रहस्यमयी हत्या से होती है. क्राइम ब्रांच इस मर्डर की जांच शुरू करती है और जैसे-जैसे तहकीकात आगे बढ़ती है, कई चौंकाने वाले राज खुलने लगते हैं. जिस रात यह हत्या होती है, उस रात कॉलेज फेस्ट में लड़की का अपनी बेस्ट फ्रेंड से झगड़ा होता है, क्योंकि वह उसके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आ गई होती है.
दूसरी ओर, जिस कार में लड़की की डेड बॉडी मिलती है, वह एक ताकतवर नेता की कार निकलती है. वहीं मर्डर से कुछ समय पहले लड़की अपने पसंदीदा टीचर के घर भी गई थी. अब सवाल यह है कि इन सबमें से असली कातिल कौन है और क्या पुलिस सच तक पहुंच पाएगी? इसका जवाब सीरीज देखने के बाद ही मिलेगा.
यह मर्डर मिस्ट्री दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है. कुल 6 एपिसोड की यह सीरीज हर हिस्से में सस्पेंस बनाए रखती है और हर मोड़ पर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर अपराधी कौन हो सकता है. डायरेक्टर ने कहानी को बेहतरीन तरीके से परदे पर उतारा है, जिससे यह कहीं भी बिखरती नहीं बल्कि लगातार दिलचस्प बनी रहती है.
यहां हम बात कर रहे हैं “सर्च: द नैना मर्डर केस” की, जिसमें एसीपी के किरदार में कोंकणा सेन शर्मा नज़र आती हैं. रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित यह सीरीज 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है. कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी में जान डाल दी है, जबकि सूर्या शर्मा, शिव पंडित और श्रद्धा दास जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों में बेहतरीन अभिनय दिखाया है. सीरीज की IMDb रेटिंग 6.6 है.