अगर काम और रोजमर्रा की उलझनों के बीच आपको बोरियत घेर लेती है, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राई करने का, आप ऐसे कुछ वेब सीरीज या फिल्में देख सकते हैं, जिनकी कहानी में हंसी का पिटारा खुलता है, और किरदार अपनी देसी अदाओं से दिल छू लेते हैं। कहीं ‘बिट्टू की मम्मी’ के तड़के के साथ गुल्लक का गुलाब खिलता है, तो कहीं ‘बनराकस’ और ‘बिनोद’ अपने अलग अंदाज से स्क्रीन पर कूचा मचाते हैं। सभी की कॉमिक टाइमिंग और दिलचस्प किस्से आपको हर रोज़ की थकान, बोरियत और उदासी से छुटकारा दिला सकते हैं, आपको और आपके परिवार को बार बार हंसा सकते हैं।
यहाँ हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आपको हंसाने के साथ साथ गुदगुदा देने वाली हैं, यहाँ तक की आपके परिवार के पेट में हंसा हंसा कर दर्द करने का भी दमखम रखती हैं। ये सीरीज सिर्फ आपका मूड ही नहीं बदलेंगी, बल्कि आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कई खूबसूरत किस्से भी याद दिला देती हैं।
तो आइये जानते है कि आप अपने बोरियत के समय को कैसे खुशनुमा बना सकते हैं, कौन सी वेब सीरीज इस समय OTT पर आपको लोटपोट कर सकती हैं!
कहाँ देखें: Amazon Prime Vidoe
IMDb Rating: 7.4
अगर आप देखना चाहते हैं कि भारत का पहला क्राइम फ्री गाँव और उसके लोग कैसे दिखते हैं तो आपको Dupahiya Web Series को जरूर देखना चाहिए। यह कहानी आपको हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द कर देने वाली है। इस वेब सीरीज में आपको गाँव की एकता और राजनीति के बारे में भी जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आपको एक परिवार की निजी कहानी भी देखने को मिलेगी, जो अंत तक आते आते पूरे गाँव की कहानी बन जाती है। आपको Dupahiya अगर देखनी है तो आप Amazon Prime Video पर इसे देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.0
पंचायत वो सीरीज है, जो गांव की सादगी और हंसी-मजाक को स्क्रीन पर जादू की तरह उतारती है। कहानी है अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, पढ़ाई करने के बाद यह शहर की चकाचौंध छोड़कर फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने आ जाते हैं। गांव की पॉलिटिक्स, ‘बनराकस’ और ‘बिनोद’ जैसे किरदार, और प्रधान जी (रघुबीर यादव) की नोंक-झोंक हर एपिसोड को हंसी का ठहाका बनाती है।
कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 9.1
अगर आप Panchayat के फैन हैं तो आप Gullak के भी फैन हो जाने वाले हैं। असल में, गुल्लक में आपको मिश्रा परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और दो बेटों की एक सभी को पहले से पता रोचक कहानी है। इस कहानी को अगर आप देखते हैं तो आपको कहीं न कहीं अपना ही बचपन याद आ जाने वाला है। इस कहानी में आपको एक आम परिवार में आने वाले सभी उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं। आप इस कहानी को SonyLIV पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 8.0
अगर आप कोर्ट रूम की गरमा गर्मी को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में देखना चाहते हैं तो आपको Netflix की हंसी से भरी ये कहानी जरूर देखनी चाहिए। इस कहानी में आपको कोर्ट के अंदर के सीन बड़े ही हँसाने वाले अंदाज में देखने को मिलने वाले हैं। आप अगर कभी किसी भी कोर्ट गए हैं तो आपको यकीन ही नहीं होने वाला है कि आखिर किसी कोर्ट में इतनी हंसी वाला माहौल भी हो सकता है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 9.0
Panchayat और Gullak के साथ साथ TVF की ओर से ही इस वेब सीरीज को भी निर्मित किया गया है। असल में, इस कहानी में आपको IIT-JEE की परीक्षा और उसके आपपास के संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है। इस सीरीज को देखकर ब आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। इस वेब सीरीज को Netflix पर देखा जा सकता है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.1
Amazon Prime Video की यह सीरीज एक दमदार और बेहतरीन वेब सीरीज है। यह कहानी आपको इस कहानी में UPSC की परीक्षा और उसे देने वाले छात्रों की कहानी देखने को मिलने वाली है। अगर आप हँसना पसंद करते हैं तो आपको यह वेब सीरीज बेहद ही ज्यादा पसंद आएगी। Aspirants वेब सीरीज को देखकर भी आपको बेहद ज्यादा हंसी आने वाली है। यह वेब सीरीज भी आपके पेट में दर्द कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film को लेकर अहम जानकारी आई सामने, ‘पंचायत’ के सचिव जी और इस खास एक्टर की होगी एंट्री