आजकल भारतीय वेब सीरीज सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि ज़मीनी सच्चाई को बयां करने का सबसे असरदार जरिया बन चुकी हैं। यहीं से निकलती हैं वो कहानियां, जिनमें असली ज़िन्दगी, जज्बात, संघर्ष और समाज का हर रंग देखने को मिलता है। इन कहानियों में कल्पना और हकीकत का मेल ऐसा है कि दर्शक हर एपिसोड में खुद को महसूस करने लगते हैं! कभी रोमांच के पल, कभी सोचने पर मजबूर कर देने वाला दर्द, और कभी उम्मीद की चमक आपको इन कहानियों से जोड़ देती है।
अगर आप रियल ड्रामा, सच्ची घटनाओं और जिंदगी के पड़ावों को परदे पर देखना चाहते हैं, तो ये वेब सीरीज़ आपके लिए ही हैं!
1984 की भोपाल गैस त्रासदी की पीड़ा और उसमें काम आने वाले गुमनाम नायकों, रेलवे कर्मचारियों की अनसुनी बहादुरी को इस फिल्म में देखा जा सकता है। एक औद्योगिक हादसा जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई, लेकिन रेलवे के योद्धा हर डर, हर खतरे के बावजूद लोगों को बचाने में जुटे रहते हैं, यह इस फिल्म से पहले शायद किताबों के माध्यम से इस इवेंट की जानकारी रखने वालों को ही थी। फिल्म में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल आदि ने दमदार अभिनय किया है, यह फिल्म आपको छू लेने वाली है।
यह शो केवल जंग और गोलियों की कहानी नहीं, बल्कि मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के जज्बे और हिम्मत का दस्तावेज़ है। कारगिल की जंग में गंभीर रूप से घायल होकर कमर के नीचे पैरालाइज हो जाना किसी के लिए भी हार का वक्त होता, पर दीपेंद्र सिंह ने अपनी ज़िद्द और परिवार की ताकत से पूरी कहानी को ही बदल कर रख दिया। उनकी पत्नी और परिवार हमेशा साथ रहे, उन्हें टूटने नहीं दिया, यही जज्बा इस कहानी का असली कलेवर है। अमित साध, अमृता पुरी और सुशांत सिंह की शानदार अदाकारी ने इसे दिल छूने वाला बना दिया है। ये कहानी ZEE5 पर देखने के लिए मौजूद है, इसके अलावा इसकी IMDb Rating 8.2 है।
1999 के सबसे बड़े भारतीय विमान अपहरण की सच्ची और सबसे दमदार कहानी इस फिल्म में आपको देखने को मिलती है, इस फिल्म में आपको एक पायलट की कहानी के अलावा सरकार की जिम्मेदारी और आतंकवाद के चेहरे सब खुलकर देखने को मिलते हैं। सात दिन तक यात्रियों को बंधक बना कर उस विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया और यह आपदा पूरे देश को झकझोर गई। यह कहानी भी आपको बेहद पसंद आने वाली है, आप असल इवेंट की पूरी दास्ताँ को इस फिल्म में देख सकते हैं, फिल्म Netflix देखने के लिए उपलब्ध है।
अगर आप क्राइम-थ्रिलर पसंद करते हैं, वो भी वो वाली जिसमें सच्ची घटनाओं का कलेवर देखने को मिलता हो तो आपके लिए ‘अभय’ के तौर पर एक दमदार वेब सीरीज OTT पर मौजूद है, यह वेब सीरीज आपकी वॉच-लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। ये सीरीज असल अपराधों, पुलिस के रियल इन्वेस्टिगेशन और मानसिक खेल की बारीकियों को आपको दिखाती है। इस कहानी में एक पुलिस अफसर अभय प्रताप सिंह, हर बार अपराधियों के दिमाग को पढ़कर केस को ऐसे सुलझाते हैं कि दर्शक रोमांच की ऊँचाई तक पहुंच जाते हैं। करणवीर बोहरा और कुणाल खेमू की परफॉर्मेंस इस वेब सरिस में बेहतरीन है, इस कहानी को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे ZEE5 पर देखा जा सकता है।
‘काफिर’ एक मार्मिक सफर है, जिसमें सरहद के पार की पाकिस्तानी महिला के दर्द, मजबूरी और इंसानियत को दिखाया गया है। आतंकवादी समझे जाने की वजह से वे सालों तक भारतीय जेल में बंद रहती है और वहां अपनी बच्ची को जन्म देती है। यह कहानी इंसानियत, रिश्ते और उम्मीद की ताकत को महसूस कराती है। IMDb पर 8 की रेटिंग पाने वाली यह वेब सीरीज़ आपको गहराइयों तक झकझोर कर रख देने वाली है।
यह भी पढ़ें: खो गया रिमोट, फोन से कंट्रोल होगा आपका Smart TV, कहीं से भी बदल पाएंगे चैनल, जान लीजिए 4-4 तरीके