Mirzapur की बाप हैं ये 5 थ्रिलर सीरीज, क्राइम और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज़, वीकेंड बन जाएगा मसालेदार

Updated on 11-Dec-2025

अगर आप Mirzapur के डार्क, रोमांचक और हाई-वोल्टेज गैंगस्टर ड्रामा को मिस कर रहे हैं तो आप अकेले नहीं हैं. यह बेहद चर्चित सीरीज़ दर्शकों पर ऐसा असर छोड़ गई है कि फैंस इसकी फिल्म और अगले सीज़न के आने से पहले ही उसी इंटेंसिटी वाली नई क्राइम थ्रिलर तलाश रहे हैं. अच्छी बात यह है कि भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसे शो मौजूद हैं जिनमें सत्ता की लड़ाई, अपराध से भरी दुनिया और नैतिक रूप से धूसर किरदारों की वही पकड़ दिखाई देती है. यहां हम आपके लिए कुछ दमदार भारतीय सीरीज़ लेकर आए हैं, जिन्हें Mirzapur के फिल्म वर्जन का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. इन सभी सीरीज़ में क्राइम, ड्रामा और पावर-प्ले का वही रॉ और थ्रिल देने वाला अनुभव है, जो Mirzapur के फैंस को बेहद पसंद आता है. अगर आप भी उन फैन्स में से एक हैं हो मिर्ज़ापुर फिल्म और सीज़न 4 का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये 5 सीरीज परफेक्ट रहेंगी.

Aarya – JioHotstar

सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका वाली Aarya एक एम्‍मी-नामांकित क्राइम थ्रिलर है, जिसमें आर्या सरीन का जीवन पति की अचानक मौत के बाद पूरी तरह बदल जाता है. मजबूरी में वह पति के ड्रग कारोबार को संभालती है और देखते ही देखते अपराध की दुनिया में ताकतवर नाम बन जाती है. हर सीज़न में नए दुश्मन उसके साम्राज्य को चुनौती देते नज़र आते हैं, जबकि आर्या अपने परिवार और सत्ता दोनों की रक्षा करती है.

Guns & Gulaabs – Netflix

1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित Guns & Gulaabs एक quirky हाई-स्टेक्स क्राइम ड्रामा है, जो गुलाबगंज नाम के काल्पनिक शहर में चलता है, जहां एक खतरनाक कार्टेल राज करता है. कहानी टिपू नाम के एक मैकेनिक से शुरू होती है, जिसकी जिंदगी एक हादसे के बाद अपराध की दुनिया में धकेल दी जाती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात नारकोटिक्स अफसर अर्जुन वर्मा से होती है, जो गांची गैंग पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. दुलकर सलमान, राजकुमार राव, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव जैसे कलाकार इस सीरीज़ को और भी असरदार बनाते हैं.

Bambai Meri Jaan – Amazon Prime Video

एस. हुसैन ज़ैदी की किताब Dongri to Dubai पर आधारित यह शो आज़ादी के बाद के मुंबई के अंडरवर्ल्ड को बेहद तीखे अंदाज़ में पेश करता है. कहानी ईमानदार पुलिस अफसर इस्माइल कादरी और उसके बेटे दारा कादरी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे अपराध की सीढ़ियां चढ़ते हुए मुंबई का एक बड़ा गैंगस्टर बन जाता है. के. के. मेनन और अविनाश तिवारी की दमदार अदाकारी इसे देखने लायक बनाती है.

Saas, Bahu Aur Flamingo – JioHotstar

Mirzapur की तरह यह सीरीज़ भी सत्ता, अपराध और परिवारिक संघर्ष का तीखा मिश्रण है. कहानी एक ऐसी शक्ति‍शाली महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हथकरघा सहकारी संस्था की आड़ में एक घातक ड्रग कार्टेल चलाती है. “फ्लेमिंगो” नाम की हाई-ग्रेड कोकीन पूरे रैकेट की पहचान है. सत्ता के उत्तराधिकार को लेकर शुरू हुई जंग और बाहरी दुश्मनों की चुनौती इस शो को और दिलचस्प बनाती है. इसमें डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, दीपक डोबरियाल और नसीरुद्दीन शाह समेत कई शानदार कलाकार नज़र आते हैं.

Rangbaaz – ZEE5

रियल-लाइफ गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्‍ला की कहानी से प्रेरित Rangbaaz एक gripping क्राइम थ्रिलर है जो 90 के दशक के पूर्वी उत्तर प्रदेश के गैंगवार और राजनीतिक भ्रष्टाचार को दिखाती है. एक सामान्य छात्र से लेकर देश के सबसे वांछित अपराधियों में शामिल होने तक की उसकी यात्रा बेहद रोचक तरीके से सामने आती है. राजनीतिक रसूख, अपराध की दुनिया और तीखे चरित्रों की वजह से यह शो Mirzapur की याद दिलाता है.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: Drishyam 3 को लेकर सामने आया बड़ा ऑफिशियल अपडेट, जानिए कब आ रही सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :