Amazon Prime Video पर जल्द ही Panchayat Season 5 को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। पंचायत हमेशा से उन कुछ चुनिंदा भारतीय वेब सीरीज़ में रही है, जो अपनी सादगी, देसी माहौल और हल्की-फुल्की कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में घर गई है। Panchayat Season 5 को 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जा सकता है। इस बार कहानी सचिव जी के करियर, रिंकी के साथ उनके रिश्ते और क्रांति देवी के नए प्रधान के रूप में लिए गए फैसलों को दिखाने वाली है। अब जब पंचायत का अगला अध्याय नजदीक है, तब तक आपको इंतज़ार आसान बनाने के लिए कुछ बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज़ जरूर देख लेनी चाहिए, जो पंचायत जैसी देसी और हल्की-फुल्की हंसी का एहसास कराती हैं।
सबसे पहले बात करते हैं Maamla Legal Hai की, जिसे आप आसानी से Netflix पर देख सकते हैं। IMDb पर इसकी 8/10 की रेटिंग बताती है कि यह सीरीज़ लोगों को खूब पसंद आई है। इसमें आपको पंचायत जैसी ही देसी कॉमेडी देखने को मिलने वाली है, बस कहानी कोर्टरूम के इर्द-गिर्द घूमती है। वकीलों के मजेदार तरीके, उनके छोटे-मोटे केस और कोर्ट की हलचल इतनी मजेदार है कि आपका पूरा परिवार इस सीरीज़ पर हँसते-हँसते लोटपोट हो सकता है।
इसके बाद है Dupahiya, जो Amazon Prime Video पर मौजूद है। यह सीरीज़ गांव की उस दुनिया में लेकर जाती है, जिसे देखकर पंचायत की याद आना तय है। कहानी एक दहेज में मिली टू-व्हीलर की चोरी से शुरू होती है और इसके बाद कहानी में कई कॉमेडी से भरे मोड़ आते हैं। IMDb पर इसकी 7.4/10 की रेटिंग इस बात का सबूत है कि यह शो छोटे शहर और गांव की कॉमेडी को बखूबी पेश करता है। पंचायत के फैंस के लिए यह एक परफेक्ट वॉर्म-अप शो है।
अगर आप ठहाकों में डूबी कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो Chacha Vidhayak Hain Humare एक बेहतरीन ऑप्शन है। Amazon Prime Video पर उपलब्ध इस सीरीज़ में ज़ाकिर खान की देसी कॉमेडी और उनका मासूम अंदाज़ इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। IMDb पर इसकी 7.5/10 की रेटिंग यह दिखाती है कि दर्शकों ने इसे कितना पसंद किया है। पंचायत की तरह इसमें भी रोज़मर्रा की जिंदगी का मजाकिया पक्ष आपको खूब हँसाएगा।
इसके बाद आती है SonyLIV की Gullak, जिसके पहले ही 4 सीज़न सुपरहिट रहे हैं। मिश्रा परिवार की छोटी-छोटी खुशियाँ, मम्मी-पापा की नोकझोंक और बच्चों की शरारतें इसे एक दिल छू लेने वाली कॉमेडी सीरीज़ बना देती हैं। यह सीरीज़ हर एपीसोड में घर जैसा एहसास देती है और इसी वजह से पंचायत के फैंस इसे बहुत पसंद करते हैं। जब तक पंचायत सीज़न 5 नहीं आता, Gullak आपके चेहरों पर मुस्कान बनाए रख सकती है।
और अगर आप पंचायत की दुनिया में सही मायने में डूबना चाहते हैं, तो पंचायत के पिछले सभी सीज़न एक बार फिर जरूर देख लें। इससे न सिर्फ आपको फुलेरा की पूरी कहानी याद आ जाएगी, बल्कि हर किरदार से दोबारा एक जुड़ाव भी महसूस होगा। सचिव जी, रिंकी, प्रधानी जी और ग्रामीणों की हल्की-फुल्की बातचीत आपको एक बार फिर उसी देसी दुनिया में खींच लेगी।
अब भले ही Panchayat Season 5 अभी कुछ समय दूर हो, लेकिन इसका इंतज़ार बिल्कुल भी भारी नहीं लगेगा अगर आप ऊपर बताई गई वेब सीरीज़ को अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ लें। ये सभी शोज़ आपके रोजमर्रा के तनाव को दूर करके हंसी की नई खुराक देंगे और पंचायत के आने तक आपका मूड एकदम फ्रेश बनाए रखेंगे।