सस्पेंस थ्रिलर से खचाखच भरी हैं ये 5 फिल्में, देख लीं तो भूल जाएंगे ‘Maharaja’ का क्लाइमैक्स, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त

Updated on 16-Sep-2025

सस्पेंस ऐसी चीज़ है जो चाहे रियल लाइफ में हो या फिल्मों में, लोगों को हमेशा रोमांचित कर देता है. जब किसी कहानी में रहस्य बनाया जाता है, तो दर्शकों के अंदर एक अलग तरह की बेचैनी पैदा हो जाती है. सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्में और वेब सीरीज इस कदर बांध लेती हैं कि दर्शक स्क्रीन से नजरें ही नहीं हटा पाते. अगर आपने दृश्यम और महाराजा जैसी फिल्में देखी हैं और आपको पसंद आई हैं, तो अब आपको हम कुछ ऐसी फिल्मों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका सस्पेंस और क्लाइमेक्स इनसे भी कहीं ज्यादा गहरा और चौंकाने वाला है.

यहां हम आपके लिए 5 शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका एंड देखने के बाद किसी का भी मुंह खुला का खुला रह सकता है. सबसे खास बात यह है कि आपको यह भी बताया जाएगा कि ये फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

Titli

2014 में रिलीज हुई ‘तितली’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे डायरेक्टर कनु बहल ने बनाया है. इसकी कहानी ‘तितली’ नाम के किरदार पर आधारित है, जो दिल्ली के एक हिंसक कार-जैकिंग गैंग का सबसे छोटा सदस्य है. तितली अपने इस अपराधी परिवार से अलग होकर नई जिंदगी जीना चाहता है. उसका दोस्त पिंटू उसे समझाता है कि अगर वह 3 लाख रुपये लगाकर एक पार्किंग स्पॉट खरीद लेता है, तो उसकी किस्मत बदल सकती है. लेकिन कार-जैकिंग ऑपरेशन के बाद जब तितली भागने की कोशिश करता है, तो वह पुलिस के शिकंजे में फंस जाता है. इसके बाद उसके साथ क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. यह फिल्म क्राइम, संघर्ष और अपराध की दुनिया से निकलने की जद्दोजहद पर आधारित है. IMDb पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Eleven

साल 2025 में रिलीज हुई तमिल क्राइम थ्रिलर ‘इलेवन’ एक पुलिस ऑफिसर की कहानी बताती है. यह अधिकारी जुड़वां बच्चों के मर्डर केस की जांच शुरू करता है, लेकिन धीरे-धीरे वह एक मनोवैज्ञानिक हेरफेर वाले डरावने खेल में उलझ जाता है. इस फिल्म को IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है और इसे भी आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Joseph

16 नवंबर 2018 को आई मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमयी मौतों के मामलों को सुलझाने की कोशिश करता है. अपनी पत्नी की असामान्य मौत के बाद वह जांच में इस कदर फंस जाता है कि उसे कई दर्दनाक अनुभवों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली है और यह भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.

Kahaani

2012 में रिलीज हुई विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘कहानी’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है. इसमें एक प्रेग्नेंट महिला, विद्या बागची, अपने लापता पति की तलाश में लंदन से कोलकाता आती है. यहां आकर उसे पता चलता है कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन विद्या को जल्द ही एहसास होता है कि असलियत कुछ और ही है. सच्चाई तक पहुंचने के लिए वह एक ऐसा प्लान करती है, जिसका क्लाइमेक्स दर्शकों को हैरान कर देता है. इस फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है और यह भी Amazon Prime Video पर उपलब्ध है.

Haseen Dillruba

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की थ्रिलर फिल्म Haseen Dillruba बेहतरीन सस्पेंस से भरपूर है. इसके अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों में ही जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. इस फिल्म में भरपूर मिस्ट्री और ड्रामा है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 6.9 है.

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, सीरियल किलर की कहानी नस-नस में भर देगी खौफ, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :