South OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर धूम मचाने आ रहीं ये 5 नई फिल्में-सीरीज, वीकेंड को बना देंगी मसालेदार

Updated on 26-Nov-2025

इस हफ्ते यानी 24 नवंबर से 30 नवंबर के बीच साउथ की कई नई फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और रोमांचक देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां आपके लिए इस सप्ताह स्ट्रीम होने वाली साउथ इंडियन फिल्मों और सीरीज की पूरी लेटेस्ट लिस्ट मौजूद है. इस लिस्ट में साइकोलॉजिकल थ्रिलर, क्राइम ड्रामा, रोम-कॉम और एंथोलॉजी जैसे कई अलग-अलग जॉनर शामिल हैं, जो आपके मनोरंजन को और भी दिलचस्प बना देंगे.

Regai

तमिल क्राइम थ्रिलर रेगई सब-इंस्पेक्टर वेत्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी हत्या की तहकीकात में जुटा है. जांच के दौरान उसे मेडिकल ट्रायल से जुड़ा एक डरावना रहस्य पता चलता है. वेत्री अपने विश्वसनीय साथी के साथ मिलकर उस मेडिकल टीम के गुप्त षड्यंत्र तक पहुंचता है, जो क्लिनिकल ट्रायल के नाम पर मासूम मरीजों की हत्या को दुर्घटना का रूप देते हैं. बाला हसन और विनोथिनी वैद्यनाथन इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. यह 28 नवंबर से ZEE5 पर उपलब्ध होगी.

Aaryan

आर्यन एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी असगर नाम के एक मध्य-आयु लेखक की है, जिसकी नाकामियां धीरे-धीरे हिंसक रूप लेने लगती हैं. एक दिन वह अचानक एक टीवी स्टूडियो में घुसकर क्रू को बंधक बना लेता है और घोषणा करता है कि आने वाले पांच दिनों में वह पांच अपराध करेगा. डीसीपी नंबी उनके इस बयान के बाद जांच का बीड़ा संभालते हैं, जबकि असगर हर अपराध से एक घंटा पहले संभावित शिकार की पहचान बताकर पुलिस को चुनौती देता है. यह फिल्म 28 नवंबर से Netflix पर दिखाई देगी.

The Pet Detective

मलयालम की यह एक्शन-कॉमेडी एक ऐसे कपल की कहानी है, जिनकी दिनचर्या तब उलझ जाती है जब एक शरारती मैकॉ तोता उनके घर में दाखिल होकर वहीं टिक जाने का फैसला कर लेता है. धीरे-धीरे यह स्थिति मजेदार गलतफहमियों, चोरी की घटनाओं, पड़ोसियों के बीच तनाव और क्रिमिनल गैंग के टकराव में बदल जाती है, जिससे कपल के रिश्ते में भी बड़ा बदलाव आता है. फिल्म में शराफ यू धीन, विनायकन, विनय फोर्ट और अनुपमा परमेश्वरन अहम भूमिकाओं में हैं. इसे 28 नवंबर से ZEE5 पर देख सकते हैं.

Shades Of Life

मलयालम एंथोलॉजी फ़िल्म शेड्स ऑफ लाइफ में ग्रामीण परिवेश से प्रेरित चार मानवीय कहानियां दिखाई गई हैं. ये कहानियां आम लोगों के रोजमर्रा के संघर्षों और भावनाओं को बेहद सादगी से दर्शाती हैं. इस फिल्म में नियास बैकर, भास्कर अरविंद, श्रीजा दास, कार्तिक, दासन कोंगड़, रमानी मंचेरी, एस. के. मिनी और अश्वथी मोहनन जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह 21 नवंबर से मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Usiru

कन्नड़ थ्रिलर उसिरु दो अलग-अलग टाइमलाइन्स में चलती है. पहली कहानी में एक पुलिस अधिकारी अपनी पत्नी को एक खतरनाक अपराधी से बचाने की जद्दोजहद में है, जबकि दूसरी कहानी एक किशोर लड़के की है जो अपने माता-पिता की अनसुलझी हत्या का रहस्य खोलने की कोशिश करता है. जैसे-जैसे दोनों कहानियां आगे बढ़ती हैं, कई अप्रत्याशित मोड़ सामने आते हैं. यह फिल्म 21 नवंबर से Sun NXT पर उपलब्ध है.

यह पूरी लिस्ट उन दर्शकों के लिए एकदम परफेक्ट है जो इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ कंटेंट का नया तड़का ढूंढ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: iQOO 15 हुआ भारत में लॉन्च; 7000mAh बैटरी, 32GB RAM और वाटरप्रूफ क्षमता ने उड़ा दिया गर्दा, कीमत और स्पेक्स भी शानदार

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :