ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए हर तरह का कंटेंट मौजूद है, लेकिन पिछले कुछ सालों में क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर वेब सीरीज़ का क्रेज सबसे ज्यादा बढ़ा है. हालांकि, ऐसी सीरीज़ फैमिली के साथ बैठकर देखना आसान नहीं होता क्योंकि बीच-बीच में गालियों या अश्लील सीन की भरमार मिल जाती है. ऐसे में ‘पंचायत’ जैसी सीरीज़ बहुत कम हैं जिन्हें बिना हिचक बच्चों और परिवार के साथ देखा जा सकता है. अगर आप भी फैमिली एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं तो यहां हम आपको 5 बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप Sony LIV पर आराम से देख सकते हैं. इनकी कहानियां, किरदार और IMDb रेटिंग्स सभी शानदार हैं और ये सीरीज़ हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Sony LIV की सुपरहिट फैमिली सीरीज़ ‘गुल्लक’ का. अब तक इसके 4 सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और हर सीज़न में अलग-अलग समस्याओं को परिवार के नजरिए से पेश किया गया है. मिश्रा परिवार की नोंक-झोंक, छोटे-बड़े सपने और समाज की उम्मीदों को इस सीरीज़ ने बेहद ही सरल और भावनात्मक अंदाज़ में दिखाया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी और रिलेटेबल कहानियां हैं. ‘गुल्लक’ को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है, जो सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘पंचायत’ से भी ज्यादा है. इस शो के अहम किरदारों में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता राजवार) शामिल हैं, जो पूरी कहानी को और रोचक बना देते हैं.
इसके बाद आता है ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’, जिसकी IMDb रेटिंग 8.3 है. यह शो ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है और समाज के अहम मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शाता है. इसमें वैभव तत्ववादी ने निर्मल पाठक का किरदार निभाया है, जो लंबे समय बाद अपने गांव लौटता है. 5 एपिसोड की इस सीरीज़ में परिवार, परंपरा और सामाजिक रूढ़ियों के साथ-साथ जातिगत भेदभाव, शिक्षा और गांव-शहर के फर्क जैसे मुद्दों को दिखाया गया है. यही वजह है कि यह सीरीज़ फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट है और दर्शक इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं.
फैमिली मूवीज के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या ने ‘बड़ा नाम करेंगे’ बनाई है, जिसकी IMDb रेटिंग 8.7 है. 9 एपिसोड वाली इस सीरीज़ में ऋतिक घनशानी और आयशा कदुस्कर की प्रेमकहानी दिखाई गई है, जो दो टाइमलाइन में चलती है. एक कहानी 2020 के लॉकडाउन के दौरान की है और दूसरी लॉकडाउन हटने के बाद छोटे शहर रतलाम और उज्जैन की. यह एक अरेंज मैरिज से शुरू होने वाली प्यारी लव स्टोरी है, जिसमें न अश्लीलता है और न ही गालियां. इसमें जमील खान, राजेत तैलंग और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकारों का शानदार अभिनय इसे और खास बना देता है.
Sony LIV पर उपलब्ध ‘फैमिली आज कल’ भी दर्शकों के लिए एक हल्की-फुल्की और मनोरंजक सीरीज़ है. इसे IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है. यह शो मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को हंसी और सादगी के साथ दिखाता है. छोटी-छोटी बहसें, रिश्तों की मिठास और आपसी प्यार इस सीरीज़ को खास बनाते हैं. इसमें किसी तरह का भारी-भरकम ड्रामा नहीं है, बल्कि हास्य और इमोशन्स का खूबसूरत मेल है, जो इसे परिवार के साथ देखने लायक बनाता है.
बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजलि आनंद की ‘रात जवान है’ को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है. इस शो का निर्देशन सुमित व्यास ने किया है. 8 एपिसोड की इस सीरीज़ में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी जिंदगी में एक तरफ यंग पेरेंट्स की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी निजी पसंद को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं. बिना किसी हिंसा या विलेन के, यह सीरीज़ केवल अपनी सादगी और मजबूत स्क्रिप्ट की वजह से दर्शकों का दिल जीत लेती है.
यह भी पढ़ें: महाराजा की टक्कर की है 8.2 IMDb रेटिंग वाली ये हिंदी फिल्म, सस्पेंस देख दांतों तले चबा लेंगे उंगलियां