साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और नए साल के साथ ही ओटीटी और सिनेमा की दुनिया में भी हलचल तेज हो गई है। आने वाले महीनों में कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों ने 2025 में उन सस्पेंस फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा, जो साल 2018 के बाद रिलीज हुई थीं। समय बीतने के बावजूद इन फिल्मों का क्रेज कम नहीं हुआ और यही वजह है कि ये आज भी ओटीटी पर खूब देखी जा रही हैं। यहाँ हम आपको ऐसे ही 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट देने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपका सस्पेंस फिल्मों को देखने का मन और भी ज्यादा करने वाला है। सस्पेंस के मामले में इन फिल्मों की टक्कर किसी अन्य फिल्म के साथ नहीं की जा सकती है। असल में, इन्हें हम सस्पेंस का ओवरडोज भी कह सकते हैं।
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा भी 2025 में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सस्पेंस फिल्मों में शामिल रही। यह कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म का सस्पेंस धीरे-धीरे खुलता है और क्लाइमैक्स ऐसा है जो लंबे समय तक दिमाग में घूमता रहता है। यही वजह है कि रिलीज के बाद भी दर्शक इसे भूल नहीं पाए। दमदार सस्पेंस से भरी महाराजा की IMDb रेटिंग 8.3 है।
सूर्या की फिल्म जय भीम भी सस्पेंस थ्रिलर्स का सबसे बड़ा उदाहरण मानी जा सकती है। हालांकि, इसमें Drishyam या Maharaja वाला सस्पेंस देखने को नहीं मिलता है, लेकिन साल 2021 में रिलीज हुई यह फिल्म एक वकील की कहानी को इस तरह से दिखती है कि आपके रोंगटे ही खड़े हो जाने वाले हैं, यह वकील आदिवासी समुदाय के हक के लिए सिस्टम से टकरा जाता है। फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ सामाजिक सच्चाई भी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दर्शक आज भी इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। ओटीटी पर यह फिल्म बार-बार देखी गई और 2025 में भी ट्रेंड में बनी रही। Jai Bheem को अगर आप एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर देखते हैं तो इसकी IMDb Rating 8.6 है।
इसी तरह तमिल फिल्म Kaithi भी दर्शकों की पसंदीदा सस्पेंस फिल्मों में शामिल रही। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसी रात की कहानी है, जिसमें एक कैदी को हालात के चलते खतरनाक मिशन में उतरना पड़ता है। बिना फालतू ड्रामे के बनी इस फिल्म की टेंशन और थ्रिल ने इसे ओटीटी पर सालों बाद भी उतना ही असरदार बनाए रखा। यह सस्पेंस थ्रिलर भी IMDb पर 8.4 रेटिंग के साथ लिस्ट है।
सस्पेंस की बात हो और विक्रम वेधा का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। साल 2017 में आई इस फिल्म में पुलिस और गैंगस्टर के बीच की दिमागी लड़ाई को इतने अलग अंदाज में दिखाया गया कि हर सीन दर्शक को सोचने पर मजबूर कर देता है। आर. माधवन और विजय सेतुपति की जोड़ी ने इस कहानी को यादगार बना दिया, जिस वजह से यह फिल्म आज भी ओटीटी पर खूब देखी जाती है। हिन्दी में भी इसी नाम से इस फिल्म को रिलीज किया गया था। साउथ की दमदार सस्पेंस से भरी यह फिल्म IMDb पर 8.2 रेटिंग के साथ लिस्ट नजर आती है।
सिद्धार्थ की फिल्म Chittha ने सस्पेंस के साथ इमोशन को भी मजबूती से इस कहानी में जोड़ा है। एक चाचा और उसकी भतीजी के रिश्ते पर बनी यह फिल्म तब नया मोड़ लेती है, जब बच्ची अचानक लापता हो जाती है। इसके बाद कहानी जिस तरह आगे बढ़ती है, वह दर्शकों को अपने साथ इस कहानी के एण्ड तक बांधे रखती है। इसी कारण यह फिल्म भी 2025 में ओटीटी पर खूब देखी गई। इस सस्पेंस थ्रिलर को भी IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली हुई है।
अंत में आपको जानकारी दे देते हैं कि इन फिल्मों के अलावा Drishyam दोनों ही हिन्दी और साउथ की अन्य भाषाओं में आई फिल्म ने भी सस्पेंस की एक नई और अलग ही परिभाषा लिखी है। इसी कारण काफी समय पहले रिलीज होने के बाद भी यह सभी सस्पेंस से भरी फिल्में एक्सपायर नहीं हुई हैं। साल 2026 में भी अगर दर्शक कुछ दमदार, सोचने पर मजबूर करने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं, तो सस्पेंस की ओवरडोज इन फिल्मों को देख सकते हैं। इनका सस्पेंस आपको हिलाकर रख देने वाला है।