Gullak web series
अगर आपने कभी ऐसी फिल्मों या वेब सीरीज़ देखी हैं जिसमें हर किरदार में एक अपनापन महसूस होता है, तो यकीन मानिए, सुनीता राजवर की एक्टिंग का अपना अलग ही अंदाज़ और अलग ही असर है। उनकी सबसे अलग खूबी यही है कि वो कहानी के हिस्से में नहीं, उस कहानी की धड़कन बन जाती हैं। गांव के राजनीतिक झगड़ों से लेकर परिवार के मीठे-तीखे किस्सों तक, सुनीता राजवर के हर रोल में आपको रियल ज़िंदगी की मिठास, मस्ती के साथ साथ कॉमेडी की एक नई ही परिभाषा बताई है। उनका हर किरदार खासकर उनकी हंसी-ठिठोली और सीधी-सादी बेबाकी बार-बार चेहरे पर मुस्कान ले आती है, कोई भी उनके डायलॉग सुनकर खुद को ठहाके लगाने से रोक नहीं सकता।
अगर आप असली जिंदगी के किरदारों की गहराई, कॉमेडी और रिश्तों का रंग देखना चाहते हैं तो सुनीता राजवर की ये चुनिंदा फिल्में और सीरीज़ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए:
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 9.0
गांव की ज़िंदगी, राजनीति और सीधे-साधे रिश्तों की कहानी को जिस सादगी और सच्चाई से ये सीरीज़ पेश करती है, उसकी खास जान हैं क्रांति देवी। ‘चप्पल चोरी’ होने वाले बवाल से लेकर ‘बनराकस’ के साथ उनकी खट्टी-मीठी तकरार आपको घर जैसी फीलिंग देने वाला है।
प्लेटफॉर्म: SonyLIV
IMDb रेटिंग: 9.1
मिश्रा परिवार के रोजमर्रा के फसाने सुनाती ‘गुल्लक’ में, ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ एक हंसोड़, शरारती बातों को सभी के सामने रखने वाली और मोहल्ले के रंगीन किस्सों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुचाने वाली दिलचस्प महिला के तौर पर देखी जा सकती हैं, इस कहानी को देखकर आप वाकई अपने बचपन में एक बार फिर से पहुँच जाने वाले हैं। सुनीता राजवर का रोल हर एपिसोड में जान डाल देता है।
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 5.8
इस फिल्म में प्यार के पारंपरिक सोच को तोड़ती हुई एक नई लव स्टोरी है। चंपा त्रिपाठी (मिश्रा जी ही पड़ोसन) के रोल में सुनीता के तीखे एक्सप्रेशंस और गुदगुदा देने वाले डायलॉग हंसी रोक पाना मुश्किल कर देते हैं। यहां परिवार और रिश्तों में हंसी की मिठास घुली है।
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 7.3
यह फिल्म बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में कॉन्फिडेंस और लाइफ के बदलावों से जूझते युवाओं की कहानी सुनाती है। बिट्टू की मम्मी (Gullak वाली मिश्रा की ही पड़ोसन) इस बार बाला की मां के रोल में इस फिल्म में नजर आ रही हैं, उनकी बेबाक मम्मीगिरी और छोटे-छोटे ह्यूमरस पल फिल्म में ताजगी भर देते हैं।
प्लेटफॉर्म: JioHotstar
IMDb रेटिंग: 8.0
शादी के तामझाम और घर वालों की हड़बड़ में मसाला भरने वाली ये सीरीज़ जिग्रा बुआ (यानी गुल्लक वाली मिश्रा जी की पड़ोसन) के किरदार के बिना अधूरी है। उनकी मौजूदगी माहौल में हंसी के साथ साथ हंसा देने वाली खलबली और गुदगुदाती नोकझोंक ले आती है।
यह भी पढ़ें: कम दाम में Samsung Galaxy S23 Ultra से कहीं बेहतर हैं ये 5 स्मार्टफोन, चौथे नंबर वाला है सबका ‘बाप’