भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम, थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी समेत कई तरह के कंटेंट की भरमार देखने को मिलती है, लेकिन फैमिली एंटरटेनमेंट की कमी साफ नज़र आती है. हालांकि, बीच-बीच में ऐसे मेकर्स भी सामने आते रहे हैं, जिन्होंने परिवार के साथ बैठकर देखने लायक कहानियां पेश की हैं. ये सीरीज न केवल एंटरटेन करती हैं बल्कि जिंदगी को खुलकर जीने का तरीका भी सिखाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बच्चों समेत अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं. अच्छी बात यह है कि ये सभी फैमिली सीरीज एक ही प्लेटफॉर्म SonyLIV पर उपलब्ध हैं.
सोनी लिव की सबसे हिट और पसंद की जाने वाली फैमिली सीरीज में ‘गुल्लक’ का नाम सबसे ऊपर आता है. इसका पहला सीजन यूट्यूब पर आया था, जबकि बाकी तीन सीजन सीधे सोनी लिव पर स्ट्रीम किए गए. 9.1 की हाई IMDb रेटिंग पाने वाली यह सीरीज मिश्रा परिवार की जिंदगी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि एक मिडिल क्लास घर रोज़मर्रा की चुनौतियों का सामना कैसे करता है और उनका हल कैसे निकालता है.
सबकुछ इतने रियलिस्टिक अंदाज़ में पेश किया गया है कि ज्यादातर लोगों को इसकी कहानी बिल्कुल अपने घर जैसी ही लगती है. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार जैसे कलाकारों ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजलि आनंद स्टारर ‘रात जवान है’ भी फैमिली वॉच लिस्ट में शामिल की जा सकती है. नाम भले ही थोड़ा अलग लगे, लेकिन सुमित व्यास द्वारा डायरेक्ट और लिखी गई इस सीरीज को खासतौर पर मॉडर्न जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 8.2 की IMDb रेटिंग वाली यह सीरीज पेरेंटिंग और एडल्टिंग की चुनौतियों को पॉजिटिव अंदाज में समझाती है.
‘फैमिली आज कल’ की बात करें तो इसकी IMDb रेटिंग 7.4 है. यह शो एक मिडिल क्लास परिवार की रोज़ाना की जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज और ह्यूमर के साथ दिखाता है. छोटी-छोटी बातों के जरिए रिश्तों की गहराई और प्यार को खूबसूरती से उभारा गया है.
सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘बड़ा नाम करेंगे’ भी परिवार के साथ देखने लायक वेब सीरीज है. इसमें कुल 9 एपिसोड हैं और इसकी IMDb रेटिंग 8.7 है. कहानी लॉकडाउन और उसके बाद के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें ऋतिक घनशानी और आयशा कदुस्कर ने लीड रोल निभाए हैं. कहानी अरेंज मैरिज पर केंद्रित है, जहां दोनों किरदार एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और प्यार भी करते हैं, लेकिन शादी की फर्स्ट मीटिंग से पहले उन्हें इसका एहसास नहीं होता.
इसी लिस्ट में ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ भी शामिल है, जो एक देहाती माहौल में बनी फैमिली सीरीज है. इसमें कुल 5 एपिसोड हैं और इसकी IMDb रेटिंग 8.3 है. कहानी गांव और शहर की सोच में अंतर और जातिगत भेदभाव जैसे मुद्दों को दिखाती है. यह सीरीज दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है और परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन विकल्प है.