Mirzapur Season 4
मिर्ज़ापुर एक ऐसी शानदार क्राइम थ्रिलर है, जिसमें गैंगस्टर की एक अलग ही दुनिया को बड़ी बखूबी से दिखाया गया है। हालाँकि, मिर्ज़ापुर के नए सीजन की रिलीजिंग में अभी देरी है, ऐसे में आप कालीन भैया को याद करते करते कुछ अन्य क्राइम ड्रामा देख सकते हैं। हम आपको आज मिर्ज़ापुर का पूरा फील देने वाली कुछ सबसे दमदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में आपको जानकारी देंगे। इन सभी में मिर्ज़ापुर वाला खून खराबा और रंगबाजी का अलग ही माहौल देखने को मिलने वाला है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, खासकर अगर आप मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के फैन हैं और इसके अगले सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको इन अन्य क्राइम थ्रिलर्स को जरुर देखना चाहिए, आइये सभी के बारे में एक एक करके जानते हैं और IMDb रेटिंग से लेकर किन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आप इन्हें देख सकते हैं। सभी कुछ डिटेल में जानते हैं।
कहाँ देखें: JioHostar
IMDb Rating: 7.7
इस कहानी को आप JioHotstar पर देख सकते हैं। यह कहानी इतनी दमदार है कि इसे Emmy Awards के लिए भी बेस्ट क्राइम थ्रिलर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। यह कहानी Aarya Sareen की है जो अपने पति की मौत के बाद ड्रग ट्रैफिकिंग का उसका करोबार संभालती है। इस कहानी के हर सीजन को देखकर आपको मिर्ज़ापुर की याद आने वाली है। इसमें भी आपको खून खराबा और इंटेंस ड्रामा और क्राइम देखने को मिलने वाला है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 7.7
अगर आप एक अन्य क्राइम ड्रामा को देखना चाहते हैं तो आप Netflix पर इस कहानी का आनंद ले सकते हैं। इस कहानी में आपको 1990 के दशक का दमदार क्राइम देखने को मिलने वाला है। यह कहानी Tipu के इर्द गिर्द घूमती है। हालाँकि, इसकी लाइफ में सब सही चल रहा होता है लेकिन एक नारकोटिक ऑफिसर के इसकी लाइफ में आने के बाद ये कहानी एक नया ही मोड़ ले लेती है। यह कहानी भी एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, आपको इसे भी एक बार जरुर देखना चाहिए।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.5
यह कहानी Hussain Zaidi की किताब Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia पर आधारित है। इस कहानी में आपको मुंबई में एक नए तरह के क्राइम को देखने का मौक़ा मिलने वाला है। इस कहानी जाहिर तौर पर सब जानते हैं कि किसकी है लेकिन फिर भी फिल्म में किरदारों के नाम बदलकर दिखाए गए हैं। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 7.6
अगर आप Shri Prakash Shukla को जानते हैं तो आपको पता चल गया होगा कि यह कहानी उसी के जीवन पर आधारित है। 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को आप इस कहानी में देख सकते हैं। आपको इस कहानी में लगभग लगभग सबकुछ Mirzapur जैसा ही देखने को मिलने वाला है। अगर आपको गैंगस्टर आदि की कहानी देखना पसंद है तो आप इस कहानी को भी देख सकते हैं। आप इस कहानी को देखने के लिए ZEE5 का रुख कर सकते हैं।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 7.2
अगर आपके पास ZEE5 का Subscription है तो आप इस कहानी को देख सकते हैं। इस कहानी में आपको Murshid Pathan नजर आने वाले हैं जो एक रिटायर्ड गैंगस्टर हैं। अपने बेटे के कारण यह एक बार फिर से क्राइम की दुनिया वापसी करता है, जिसे यह काफी पीछे छोड़ आया था। यह एक दमदार क्राइम थ्रिलर कहानी है, जो आपको मिर्ज़ापुर की याद दिलाने वाली है।
अगर आप वाकई मिर्ज़ापुर के फैन हैं और गुड्डू भैया के साथ साथ आपको कालीन भैया की याद आ रही है तो आपको यह सभी 5 वेब सीरीज और फिल्में देख लेनी चाहिए। सभी में आपको क्राइम का अलग रंग रूप और दिल को दहला देने वाला खून खराबा और सबसे अलग और नई कहानियाँ देखने को मिलेंगी।