आजकल रणवीर सिंह और आदित्य धर की आने वाली फिल्म धुरंधर हर तरफ चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित इस स्पाई ड्रामा को बड़े पैमाने पर बनाया गया है, जिसमें अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. अगर आप भी धुरंधर का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए ऐसी 5 धमाकेदार फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आप इसके आने से पहले देख सकते हैं और उसी तरह की हिंसा, मारकाट और इंटेंस एक्शन का अनुभव ले सकते हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं, जिन्हें अब आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.
आदित्य धर इससे पहले उरी जैसी सुपरहिट फिल्म देकर अपनी क्षमता दिखा चुके हैं, जिसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई, इसके वॉयलेंट सीन और सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी ने लोगों को खूब प्रभावित किया है. रणवीर सिंह की यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अगर ट्रेलर ने आपको भी उत्साहित किया है, तो रिलीज से पहले ओटीटी पर उपलब्ध ये 5 टॉप-रेटेड फिल्में ज़रूर देखें.
इस लिस्ट की शुरुआत होती है किल से, जिसमें राघव जुयाल का खलनायक अवतार सबको चौंका गया था और लक्ष्य ललवानी मुख्य किरदार में नज़र आए थे. ट्रेन पर आधारित यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म खून-खराबे से भरपूर थी. किसी बड़े स्टार के बिना भी यह फिल्म टिकट विंडोज पर कामयाब साबित हुई.
2024 में रिलीज हुई मार्को को उस साल की सबसे वॉयलेंट फिल्म माना गया. यह एक गैंगस्टर की कहानी थी जिसमें मेकर्स ने बेरहमी और हिंसा की हदें पार कर दीं. बावजूद इसके, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.
रणबीर कपूर की करियर-डेफाइनिंग फिल्मों में से एक एनिमल भी इसी कैटेगरी में आती है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह एक्शन-क्राइम ड्रामा अपने अत्यधिक हिंसक दृश्यों और इमोशनल इंटेंसिटी के कारण चर्चा में रही.
प्रभास स्टारर सालार 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. प्रभास का भारी-भरकम एक्शन और खून-खराबे से भरे सीन दर्शकों को खूब पसंद आए। फिल्म में प्रभास कुल्हाड़ी से दुश्मनों का सफाया करते दिखे, जिसकी तुलना अक्सर एनिमल में रणबीर कपूर के दृश्यों से की गई.
अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर इस तरह की लिस्ट में कभी नहीं छूट सकती. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग, डार्क ह्यूमर और गहरी कहानी ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया.
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8.6