Mirzapur 4
बढ़ते दिनों के साथ Mirzapur Season 4 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्माता जा रहा है। नए सीजन का इंतज़ार फैंस को बेसब्री से है। अब जहां कालीन भैया की वापसी के लिए फैंस में उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहाँ उनमें एक्साइटमेंट भी नजर आ रही है। अभी हाल ही में ऐसा सामने आया है कि यह बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आ सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसके बाद भी ऐसे कयास पूरे इंटरनेट पर देखे जा रहे हैं। सभी को एक बार फिर से गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच के संघर्ष को देखने की उम्मीद है। हालांकि, अभी के लिए रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। इसके अलावा Mirzapur Season 4 की कहानी को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है।
इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि नए अध्याय में दोनों ही यानि गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच में फिर से संघर्ष के साथ साथ विश्वासघात और खून खराबे का नया दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सत्ता के संघर्ष पर तो यह कहानी शुरू से ही आधारित है। इंटरनेट पर आ रही सभी खबरों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि मिर्जापुर के नए अध्याय में आपको अलग ही मज़ा आ सकता है। हालांकि, इसके पहले ही हम आपको 3 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता देने वाले हैं, जो आप मिर्जापुर के नए सीजन के आने से पहले देख सकते हैं। आइए इन वेब सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिहार के बाहुबली पर आधारित यह वेब सीरीज अपने 3 सीजन में आ चुकी है। आप ZEE5 पर इस वेब सीरीज के तीनों सीजन और सभी एपिसोड देख सकते हैं। हालांकि, केवल बिहार का बाहुबली ही इस वेब सीरीज में आपको देखने को नहीं मिलने वलय है। इसके अलावा इनकी नेताओं के साथ क्या साँठ गांठ होती है, यह कैसे काम करता है। कैसे यह बाहुबली बनता है।
आपको इस सीरीज में सब देखने को मिलने वाला है। तीसरे सीजन में 6 एपिसोड हैं जिन्हें देखकर आप कहीं न कहीं Mirzapur को भूल जाने वाले हैं। इस वेब सीरीज में आपको इतने ट्विस्ट देखने को मिलते हैं कि आप इसके फैन हो जाएंगे। IMDb पर इसकी रेटिंग की बात करें तो यह 7.8 है।
यह कहानी भी एक बाहुबली की दबंगई को दिखाती है। हालांकि, इस कहानी में आपको दो गैंगस्टर के बीच की उठापटक देखने को मिलने वाली है, जैसी हम Mirzapur में देखते हैं। इस सीरीज में आपको 1980 के पूर्वाञ्चल की कहानी देखने को मिलने वाली है। यह समय संघर्ष और वर्चस्व की लड़ाई का था। यही लड़ाई आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज को आप Amazon MX Player पर देख सकते हैं। इस सीरीज के पहले सीजन की बाद करें तो यह जबरदस्त हिट हुआ था।
इस कहानी में आपको एक्शन, थ्रिल और क्राइम का अलग ही डोज मिलने वाला है। इस वेब सीरीज में 9 एपिसोड हैं जो आपको कहीं न कहीं मनोरंजन का अलग ही डोज देने वाले हैं। Raktanchal की IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 6.8 है।
असल में, इस कहानी में आपको एक दबंग पुलिस वाले की कहानी देखने को मिलने वाली है जिसकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में होती है। जिस समय इनकी पोस्टिंग होती है, उस समय यहाँ अराजकता फैली हुई होती है। इस समय शौकीन गिरोह अपने चरम पर होता है। हालांकि, इसके साथ साथ डेढ़ा ब्रदर्स भी अपने शासन में लगे होते हैं, कहीं कहीं दोनों गिरोहों के बीच संघर्ष चलता है हालांकि, इसके साथ साथ SSP Naveen Sikera की एंट्री होती है।
इसके बाद कहानी में क्या क्या होता है यह तो आपको इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलने वाला है। हालांकि, इस कहानी में भी आपको उत्तर प्रदेश के क्राइम जगह की दास्तान देखने को मिलती है। इस वेब सीरीज को अगर आप देखना चाहते हैं तो यह Amazon MX Player पर उपलब्ध है। इसकी IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 7.8 है। आपको याद दिला देते है कि इस वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। आप दोनों को ही देख सकते हैं।
अगर आपको क्राइम, थ्रिलर और माफिया पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप इसी समय Mirzapur Season 4 के इंतज़ार के दौरान ही Bhaukaal जो एक पुलिस अफसर की दबंगई पर बनी वेब सीरीज है को देख सकते हैं, कैसे इन्हें संघर्ष के बाद दोनों ही गैंग्स को खत्म से लड़ने की और इनसे पार पाने की ट्रिक मिल पाती है। इसके अलावा Raktanchal और Rangbaaz दोनों ही अलग अलग बाहुबलियों की कहानियों पर निर्मित जबरदस्त वेब सीरीज हैं। अगर आपसे Mirzapur के नए सीजन का इंतज़ार नहीं हो रहा है तो आप इन 3 वेब सीरीज को अपनी बिंज वॉच लिस्ट में रख सकते हैं।