छोटे शहरों की कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो शोर नहीं मचातीं, बस अंदर ही अंदर सुलगती रहती हैं. न कोई उनकी पीड़ा सुनता है और न ही उनके दर्द पर रोशनी पड़ती है. ऐसी ही एक सिहरन पैदा करने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज करीब तीन साल पहले रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी इतनी डरावनी और असरदार है कि इसे देखने के बाद आपकी नींद तक गायब हो सकती है.
आठ एपिसोड्स में बनी यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को धीरे-धीरे ऐसे मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर देती है, जहां दिमाग सुन्न हो जाता है. हर एपिसोड के साथ तनाव बढ़ता जाता है और कातिल की मौजूदगी का एहसास ही दिल की धड़कनों को तेज कर देता है. यह सीरीज 2023 की सबसे चर्चित और दमदार वेब सीरीज में गिनी जाती है.
इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर का नाम है ‘दहाड़’. इसे रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने डायरेक्ट किया है. मुख्य भूमिकाओं में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा नजर आते हैं. कहानी राजस्थान के एक छोटे से शहर में सेट है, जहां सोनाक्षी सिन्हा सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में दिखाई देती हैं.
सीरीज की कहानी बेहद झकझोर देने वाली है. शहर में लगातार महिलाओं के साथ रेप और फिर उनकी बेरहमी से हत्या की घटनाएं सामने आती हैं. शुरुआत में पुलिस इन्हें आत्महत्या मानकर नजरअंदाज करती है, लेकिन धीरे-धीरे सच्चाई सामने आती है कि यह सब एक सीरियल किलर का काम है, जो महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार रहा है.
जांच के दौरान चलता है कि अब तक 27 महिलाएं इस कातिल का शिकार बन चुकी हैं. सभी हत्याओं का तरीका एक जैसा है और हर पीड़िता के साथ मौत से पहले बलात्कार हुआ है. इस जटिल और खौफनाक केस की जिम्मेदारी अंजलि भाटी को सौंपी जाती है. सीरीज में विजय वर्मा का किरदार भी बेहद अहम है, जो एक स्कूल टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाते नजर आते हैं.
कहानी की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन हर मोड़ पर सस्पेंस गहराता जाता है. आखिर में कातिल की पहचान ऐसा झटका देती है, जिसकी उम्मीद शायद ही कोई कर सकता है. ‘दहाड़’ सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि यह जातिवाद, सामाजिक भेदभाव और लैंगिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को भी मजबूती से उठाती है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है और इसे आप प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं.