साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और इस पूरे वर्ष कई ऐसी फिल्में पर्दे पर आईं, जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, जबकि कई फिल्में बिना शोर-शराबे के चुपचाप रिलीज होकर गायब भी हो गईं. साल खत्म होने से पहले IMDb ने 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट रिलीज़ कर दी है, जिसमें कई भाषाओं और अलग-अलग जॉनर्स की बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. यहां हम आपको उन्हीं 10 खास फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड आराम से घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
इस साल की IMDb लिस्ट में पहला स्थान मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने हासिल किया है. इस फिल्म के साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिल्म ने रिलीज के बाद शानदार कमाई से सभी का ध्यान खींचा. इसकी IMDb रेटिंग 6.3 है और इसे ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
दूसरे नंबर पर जगह बनाने वाली महावतार नरसिम्हा 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही. यह एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और अपने विषय और प्रेजेंटेशन की वजह से खूब पसंद की गई. इसे IMDB पर भी 8.6 की जबरदस्त रेटिंग दी गई है.
विकी कौशल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म छावा IMDb की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंची. इसकी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं ने इसे टॉप फिल्मों में शामिल कर दिया. इसकी रेटिंग 7.3 है और यह भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के साथ ही फैन्स पर जबरदस्त असर छोड़ा. इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए IMDb की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया. यह फिल्म फिलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. IMDb पर इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म को 8.3 की तगड़ी रेटिंग मिली है.
रजनीकांत स्टारर बिग-बजट फिल्म कूली ने भी 2025 में खास जगह बनाई. लगभग 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म IMDb लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. यह तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. इस एक्शन थ्रिलर की रेटिंग 6 है.
अनुपमा परमेश्वरन और प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन (Return of the Dragon) ने 21 फरवरी 2025 को रिलीज होने के बाद दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया. अश्वथ मारिमुथु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb ने छठा स्थान दिया है. यह 7.8 रेटिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने भी इस साल अपनी अलग पहचान बनाई. निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना की इस फिल्म को IMDb की लिस्ट में सातवां स्थान मिला है. इसकी रेटिंग 6.9 है. हालांकि, यह फिल्म अब तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है, लेकिन आप इसे सीधे यूट्यूब पर 100 रुपये का रेंट देकर देख सकते हैं.
शाहिद कपूर की एक्शन ड्रामा फिल्म देवा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की और IMDb रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया. जहां तक रेटिंग की बात है तो इसे 6.3 की आईएमडीबी रेटिंग प्राप्त है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था.
1 मई 2025 को रिलीज हुई अजय देवगन की रेड 2 ने दर्शकों को एक बार फिर इंटेंस पुलिस स्टोरी से जोड़ दिया. रितेश देशमुख और वाणी कपूर के साथ बनी यह फिल्म IMDb पर नौवें नंबर पर है. इसे 6.6 की रेटिंग मिली है नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है.
दसवें नंबर पर है लोका चैप्टर 1: चंद्रा, जो मलयालम भाषा की एक सुपरहीरो फिल्म है. डॉमिनिक अरुण के निर्देशन और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन वाली यह फिल्म कल्याणी प्रियदर्शन की दमदार परफॉर्मेंस के कारण चर्चा में रही. IMDb ने इसे 7.7 रेटिंग दी है. ओटीटी पर आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इसे भी देखें: