बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, ओटीटी पर ‘दृश्यम’ से भी आगे निकली ये फिल्म, ट्विस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका, रेटिंग 8.3

Updated on 09-Jan-2026

भारतीय सिनेमा में सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियों की कोई कमी नहीं है. आमतौर पर ऐसी फिल्मों में सीरियल किलर की तलाश, किसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा या किसी गुमशुदा शख्स की खोज दिखाई जाती है. लेकिन सोचिए, अगर किसी फिल्म की पूरी कहानी एक कूड़ेदान के इर्द-गिर्द घूमे और पुलिस उसी को ढूंढती नजर आए. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ऐसी ही एक अनोखी फिल्म मौजूद है, जो शुरुआत में बिल्कुल साधारण लगती है, मगर जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे ऐसे झटके देती है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं.

आज के समय में दर्शकों को सस्पेंस, थ्रिल, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में खूब पसंद आती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है, ऐसे में अगर आप एक दमदार साउथ इंडियन थ्रिलर की तलाश में हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. करीब 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म की कहानी इतनी मजबूत है कि इसे देखने के बाद यह लंबे समय तक आपके दिमाग में घूमती रहती है.

2024 में आई थी फिल्म

जिस फिल्म की यहां बात हो रही है वह विजय सेतुपति स्टारर ‘महाराजा’ है. 14 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से चौंका दिया था. कहानी की पकड़ और विजय सेतुपति की शानदार अदाकारी ने इसे खास बना दिया. फिल्म में हर मोड़ पर सस्पेंस भरा हुआ है, जो दर्शक को एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर हटाने नहीं देता. कई लोग तो इसे सस्पेंस के मामले में ‘दृश्यम’ से भी आगे मानते हैं, और इसकी लोकप्रियता इसकी IMDb रेटिंग से साफ झलकती है.

दृश्यम से ज्यादा रेटिंग

‘महाराजा’ अपनी यूनिक स्टोरीलाइन की वजह से साउथ की टॉप IMDb रेटिंग वाली फिल्मों में गिनी जाती है. इसे IMDb पर 8.3 की दमदार रेटिंग मिली हुई है, जो ‘दृश्यम’ के मुकाबले ज्यादा है. इसमें सस्पेंस और थ्रिल के साथ-साथ भरपूर एक्शन भी देखने को मिलता है. फिल्म देखते वक्त दर्शक को अंदाजा तक नहीं होता कि अगला सीन क्या मोड़ लेने वाला है. इसकी कहानी इतनी अलग है कि बॉलीवुड की पारंपरिक थ्रिलर फिल्मों से बिल्कुल जुदा नजर आती है.

फिल्म का प्लॉट

‘महाराजा’ की कहानी विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए किरदार महाराजा और उसके बेहद खास कूड़ेदान ‘लक्ष्मी’ के आसपास घूमती है. महाराजा एक साधारण नाई है, जो अपनी बेटी के साथ छोटे से घर में जिंदगी गुजारता है. कहानी उस वक्त चौंकाती है, जब उसका कूड़ेदान लक्ष्मी चोरी हो जाता है और पुलिस इस मामले में कोई खास मदद नहीं करती. इसके बाद महाराजा अपने तरीके से लक्ष्मी को वापस पाने की कोशिश करता है. वह क्या-क्या करता है और इस तलाश के पीछे छुपा असली सच क्या है, यही इस फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है, जिसे बिना फिल्म देखे समझ पाना मुमकिन नहीं है.

कहां देखें

बॉक्स ऑफिस पर भी ‘महाराजा’ ने शानदार प्रदर्शन किया था. करीब 20 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 72.43 करोड़ रुपये की कमाई की. इतना ही नहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 199.2 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए खुद को उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल कर लिया. निथिलन स्वामिनाथन के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: इस बार होंगी भौकाल की हदें पार, जानें रिलीज़ टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग तक की सम्पूर्ण डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :