2024 में साउथ इंडस्ट्री से एक ऐसी साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर सामने आई थी, जिसने अपने अनोखे क्लाइमैक्स से दर्शकों ही नहीं बल्कि फिल्म समीक्षकों को भी हैरान कर दिया। इस फिल्म को IMDb पर 8 की शानदार रेटिंग मिली है और फिलहाल यह जियोहॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह मूवी वीकेंड के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी।
इस फिल्म का नाम ‘किष्किंधा कांडम’ (Kishkindha Kaandam) है। कहानी केरल के घने जंगलों के पास बसे एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रहस्य की शुरुआत तब होती है जब रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अप्पू पिल्लई की लाइसेंसी बंदूक अचानक गायब हो जाती है। इस घटना की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे परिवार से जुड़े कई छिपे हुए और डरावने सच सामने आने लगते हैं, जो कहानी को और भी रोमांचक बना देते हैं।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी गहराई से बुनी गई कहानी है, जो धीरे-धीरे खुलती है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। विजयराघवन, आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली ने अपने किरदारों में जान डाल दी है। खास तौर पर फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद चौंकाने वाला होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को झकझोर देता है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘किष्किंधा कांडम’ ने कमाल का प्रदर्शन किया। महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पॉजिटिव रिव्यूज के दम पर दुनियाभर में 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जो इसे बड़ी हिट फिल्मों की सूची में शामिल कर देता है।
भाषा को लेकर भी दर्शकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है और मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी देखी जा सकती है। अगर आप एक दमदार साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर की तलाश में हैं, तो ‘किष्किंधा कांडम’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।