फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर जॉनर का अपना अलग ही क्रेज़ है, हालांकि अब डर के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिल रहा है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब हॉरर फिल्में इतनी खौफनाक होती थीं कि सिनेमाघरों में बैठे दर्शक सच में डर से कांप उठते थे. इसी कैटेगरी में आने वाली एक फिल्म ‘आई स्पिट ऑन योर ग्रेव’ है, जिसे मई 2010 में अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज किया गया था.
इस फिल्म का निर्देशन स्टीवन आर. मोनरो ने किया था, जबकि मुख्य भूमिका में सारा बटलर नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में जेनिफर हिल्स का किरदार निभाया है. यह फिल्म ‘रेप एंड रिवेंज’ हॉरर कैटेगरी में आती है और अपनी बेहद हिंसक और ग्राफिक प्रस्तुति के लिए जानी जाती है. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली हुई है.
कहानी एक यंग राइटर जेनिफर हिल्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नई किताब पर काम करने के लिए शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक सुनसान केबिन में रहने जाती है. वहां कुछ स्थानीय लोग उसके साथ बदसलूकी करते हैं और उसके साथ अमानवीय अत्याचार करते हैं. उसे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन वह किसी तरह बच जाती है. इसके बाद जेनिफर एक-एक करके अपने साथ हुई दरिंदगी का बेहद क्रूर तरीके से बदला लेती है.
फिल्म का कुल बजट लगभग 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखा गया था, जो भारतीय करेंसी में करीब 18 करोड़ रुपये के बराबर बैठता है. थिएटर रिलीज के दौरान इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 5.7 लाख डॉलर रहा, यानी करीब 5 करोड़ रुपये. हालांकि सीमित रिलीज की वजह से सिनेमाघरों में कम कमाई हुई, लेकिन होम वीडियो और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसका कुल ग्लोबल कलेक्शन इससे बेहतर रहा.
आज भी यह फिल्म कई देशों में बैन है, जिनमें आयरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड, कनाडा, वेस्ट जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं. फिल्म में मौजूद कई सीन इतने डरावने और असहज कर देने वाले हैं कि हर दर्शक इसे देखने की हिम्मत नहीं कर पाता. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, लेकिन कमजोर दिल वालों के लिए इसे देखना मुश्किल हो सकता है.
गौरतलब है कि यह फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई ‘डे ऑफ द वुमन’ की रीमेक है. उस फिल्म की कहानी मेइर जार्ची ने लिखी थी और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. ओरिजिनल फिल्म में जेनिफर हिल्स का किरदार कैमिली कीटन ने निभाया था, जो न्यूयॉर्क की एक लेखिका होती है और जंगल में उसके साथ हुए जघन्य अपराध के बाद चार आदमियों से बदला लेती है.
यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली वो डार्क क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री कर देगी भौचक्का, असली कहानी पर बनी है सीरीज