2025 की चर्चित और टॉप रेटेड फिल्मों में शामिल एक फिल्म ने अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन डिजिटल रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी. रिलीज के समय फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिले थे. इसकी अनोखी कहानी और दमदार किरदारों ने लोगों का दिल जीता.
भले ही थिएटर में यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित न हो पाई हो, लेकिन अब बड़े पर्दे से उतरकर यह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आ चुकी है. ऐसे में दर्शकों के मन में यही सवाल है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है. तो आपको बता दें कि अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर देखने के लिए उपलब्ध है. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है.
जिस टॉप रेटेड फिल्म की यहां चर्चा हो रही है, वह साल 2025 की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाने वाली तमिल फिल्म ‘अरोमाली’ (Aaromaley) है. इस फिल्म का निर्देशन सारंग थियागु ने किया है. ‘अरोमाली’ को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म में किशन दास और शिवात्मिका राजशेखर लीड रोल में नजर आते हैं. इनके अलावा हर्षत खान, मेघा आकाश और वीटीवी गणेश ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं.
2 घंटे 7 मिनट के रनटाइम वाली यह रोम-कॉम एक नई और अलग लव स्टोरी को दर्शाती है, जिसकी वजह से इसे काफी सराहना मिली. कहानी अजित नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार किशन दास ने निभाया है. अजित प्यार में विश्वास करता है, लेकिन जब वह एक मैट्रिमोनी कंपनी में काम करना शुरू करता है, तो दूसरों के लिए सही प्यार तलाशना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. अंत में वह मशहूर फिल्मों के उदाहरणों का सहारा लेते हुए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति नरसिम्हन, जिसका किरदार वीटीवी गणेश ने निभाया है, को उसका सच्चा प्यार दिलाने की कोशिश करता है.
इसे भी देखें: