हाल ही में 12 सितंबर को थिएटर में लॉन्च हुई साउथ फिल्म Mirai ने अपना काफी जलवा बिखेरा है और भारी भरकम मुनाफा कमाया है. अब यह फिल्म OTT पर भी आ गई है। तेजा सज्जा की इस फिल्म मिराई ने थिएटर में पहले ही काफी तहलका मचा दिया है और अब यह आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल जाएगी।
साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म को कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी ने थिएटर में आते ही 141 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर आपको भी इच्छा है इसे देखने की तो यहां जान लें कि आप इस मूवी को अब कहां-कहां देख सकते हैं। उससे पहले यह जान लें कि इस मूवी में आखिर ऐसा क्या है जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है.
अगर बात की जाए इसके डिजिटल प्रीमियर की तो इस मूवी की स्ट्रीमिंग अब आपके लिए JioHotstar पर 10 अक्टूबर से मौजूद है। प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी देते समय साथ में लिखा: “Nine scriptures. Unrestricted power. One Superyodha to protect the Brahmand. You can see #Mirai, India’s own superhero, at home starting on October 10. #MiraiOnJioHotstar.”
जियो हॉटस्टार ने सिर्फ जानकारी ही नहीं दी बल्कि लोगों में उत्साह भरने के लिए इसका एक मजेदार सा ट्रेलर भी फैंस को उपलब्ध कराया था। इतना ही नहीं, यह मूवी अब इस प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी डब है, यानी साउथ के ज्यादातर दर्शक इसे देख सकेंगे। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 49 मिनट है. इसे IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी की बादशाह है 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, हंसा-हंसा के कर देती है लहालोट
इस फिल्म को थिएटर पर तो खूब लोकप्रियता मिल गई है और अब यह उससे भी ज्यादा OTT पर पॉपुलर हो रही है। वहीं, अब इस फिल्म को देखने वाले लोगों में एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “हटाए गए दृश्यों और ‘Vibe Undi’ गीत को ओटीटी वर्जन में जोड़ें!” इतना ही नहीं, एक ने लिखा कि “मैं इसे सिनेमाघरों में दो बार देख चुका हूँ, लेकिन मैं इसे फिर से देखूँगा, सिर्फ़ यह देखने के लिए कि काली तलवार कैसी दिखती है। कृपया वे सभी दृश्य वापस लगाएँ जिन्हें मनोज ने काटा है!” इससे यह पता चलता है कि दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म ने थिएटर पर जिस तरह से तहलका मचाया, उससे यह साफ है कि अगर आप इसे ऑनलाइन देखते हैं तो आपको काफी मज़ा आने वाला है। वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें तेजा सज्जा, मांचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और रितिका जैसे नायकों ने अहम भूमिका निभाई है।
इसमें यह दिखाया गया है कि एक बच्चे को एक साधु ने ब्लैक स्वॉर्ड से लड़ने में मदद करने के लिए बुलाया जो एक काफी ताकतवर योद्धा है। यह लड़का सम्राट अशोक के छोड़े गए नौ रहस्यमय ग्रंथों को इकट्ठा करना चाहता है, जिससे उसका जीवन बदल जाता है। इस फिल्म को देखने के बाद अब लोगों ने इसे एक निकनेम दिया है: “मिराई इंडिया का अपना सुपरहीरो एपिक है.”
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: इंडिया लॉन्च टाइमलाइन, कीमत, डिस्प्ले, कैमरा और अन्य डिटेल्स