बड़े पर्दे और OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर लगातार नई-नई फ़िल्में रिलीज़ होती रहती हैं. सिनेमा की इस दुनिया में साउथ इंडस्ट्री बेहद अहम है. साउथ सिनेमा ने दर्शकों को कॉमेडी, थ्रिलर, एक्शन, क्राइम और सस्पेंस जैसे हर जॉनर में बेहतरीन फिल्में दी हैं. इन्हीं में से एक बेहद दमदार जॉनर है लीगल ड्रामा, और आज हम आपको उसी कैटेगरी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी रियलिस्टिक कहानी के चलते हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
तमिल सिनेमा की सबसे असरदार और संवेदनशील फिल्मों में गिनी जाने वाली इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों की भावनाओं को छुआ, बल्कि समाज के एक अनदेखे और नकारात्मक पहलू को गहराई से उजागर किया. यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज़ है, जो इंसानियत, समानता और न्याय की ताकतवर कहानी दिखाती है.
यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रभावित है और उस तबके की कहानी को सामने लाती है जो अक्सर पीछे छूट जाता है. इसमें कोर्टरूम ड्रामा के साथ-साथ रहस्य, क्राइम और निर्ममता जैसे कई पहलुओं को बड़े ही रियलिस्टिक तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन TJ Gnanavel ने किया है और इसमें आदिवासी समाज और ग्रामीण जीवन की कड़वी सच्चाई को दर्शाया गया है. इसमें साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ें: स्पाई-थ्रिलर पर बनीं ये 5 फिल्में हैं देती हैं रोमांच का डबल डोज़, The Family Man को भी दे देंगी मात?
यहां हम 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जय भीम’ की बात कर रहे हैं. करीब 2 घंटे 45 मिनट लंबी इस फिल्म ने दर्शकों को अंदर तक झिंझोड़ दिया. इसकी गहरी और दमदार कहानी के कारण इसे दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त सराहना मिली और IMDb पर इसे 8.6 की शानदार रेटिंग हासिल हुई.
इस फिल्म में सूर्या ने वकील की भूमिका निभाई है और अपने अभिनय से यह साबित किया है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि समाज में बदलाव की शुरुआत भी हो सकता है. उनकी एक्टिंग ने इस किरदार को और ज्यादा ताकतवर बना दिया.
‘जय भीम’ में सूर्या के साथ कई और कलाकारों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इनमें Lijomol Jose, Manikandan K., Rajisha Vijayan, Jijoy Rajagopal और Tamizh शामिल हैं. सभी ने अपने किरदारों को बेहद वास्तविक अंदाज़ में पेश किया और यही चीज़ फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बनाती है.
अगर मैं अपनी राय दूं, तो ‘जय भीम’ मेरी ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है. यह सिर्फ एक मूवी नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जिसे देखने के बाद लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकता. यह फिल्म तो ज़रूर हर किसी की वॉचलिस्ट में होनी ही चाहिए. इसे प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सेल में सस्ते के चक्कर में कहीं नकली फोन तो नहीं खरीद लिया? 1 मिनट में ऐसे लगाएं इस घपले का पता