अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो दिल को छू जाए और इमोशन्स से भरपूर हो, तो ‘777 चार्ली’ एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है. यह फिल्म बिना किसी फालतू ड्रामा, गालियों या भारी-भरकम एक्शन के एक बेहद सरल लेकिन गहराई से महसूस की जाने वाली कहानी पेश करती है, जो दर्शकों को कभी मुस्कुराने और कभी भावुक कर देने पर मजबूर कर देती है.
‘777 चार्ली’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपनी नीरस और बेदिल जिंदगी से ऊब चुका होता है. उसकी दिनचर्या में न तो कोई उत्साह होता है, न कोई भावना. लेकिन उसकी जिंदगी में अचानक एक प्यारा डॉग चार्ली आता है, और सब कुछ बदल जाता है. चार्ली सिर्फ उसका साथी नहीं बनता, बल्कि उसे जिंदगी जीने का असली मतलब सिखाता है. यह खूबसूरत रिश्ता इंसान और जानवर के बीच की उस सच्ची कनेक्शन को दिखाता है जिसे देखकर दर्शक खुद को कहानी का हिस्सा महसूस करते हैं. फिल्म के कई भावनात्मक पल इतने असरदार हैं कि वे दिल को छू जाते हैं और आंखें नम कर देते हैं.
इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसकी शानदार IMDb रेटिंग 8.7/10 से लगाया जा सकता है. दर्शकों ने इसे भरपूर सराहा और इसकी सादगी भरी कहानी को बेहद पसंद किया. रिलीज के बाद ‘777 चार्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मात्र 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में करीब 96.95 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी फिल्म ने अपनी लागत से लगभग सात गुना ज्यादा बिज़नेस किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
अगर आपने अब तक ‘777 चार्ली’ नहीं देखी है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे जियोहॉटस्टार या अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यह एक साउथ इंडियन फिल्म है, लेकिन इसका हिंदी डब वर्जन भी उपलब्ध है ताकि हर दर्शक इसकी खूबसूरत और भावनात्मक कहानी का आनंद ले सके. वीकेंड पर परिवार के साथ देखने के लिए यह फिल्म बिल्कुल परफेक्ट है, जो आपको प्यार, दोस्ती और इंसानियत के असली मायने याद दिला देगी.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई 8 एपिसोड वाली दिमाग फाड़ हॉरर सीरीज, IMDb ने भी दे दी 8 की रेटिंग, जानिए कहां देखें